Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO : इस आशिक को लगा कि खत में लड़की ने प्यार का पैगाम भेजा है, मगर जब खोल कर देखा तो…

VIDEO : इस आशिक को लगा कि खत में लड़की ने प्यार का पैगाम भेजा है, मगर जब खोल कर देखा तो…

कुछ लड़कों की आदत होती है कि जब वो अपने दोस्तों के बीच होते हैं तो इतनी लंबी-लंबी फेंकते हैं कि पूछो ही मत. दोस्तों के सामने इंप्रेशन जमाने के लिए किसी भी लड़की वो अपनी गर्लफ्रेंड बना लेते हैं. मगर इस वीडियो को देखने के बाद वैसे आशिक ऐसी गलती कभी करने की कोशिश भी नहीं करेंगे.

Girl gave love letter, boy, breeze, viral video, youtube video, social media, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2017 17:56:10 IST
नई दिल्ली :  कुछ लड़कों की आदत होती है कि जब वो अपने दोस्तों के बीच होते हैं तो इतनी लंबी-लंबी फेंकते हैं कि पूछो ही मत. दोस्तों के सामने इंप्रेशन जमाने के लिए किसी भी लड़की वो अपनी गर्लफ्रेंड बना लेते हैं. मगर इस वीडियो को देखने के बाद वैसे आशिक ऐसी गलती कभी करने की कोशिश भी नहीं करेंगे.
 
तीन दोस्तों के बीच एक आशिक कैटरीना कैफ तक को अपनी गर्लफ्रेंड बता देता है. इतना ही नहीं, अपने दोस्तों के सामने भौकाल जमाने के लिए वो अपने परोस की एक लड़की को भी अपनी गर्लफ्रेंड बता देता है. लेकिन तभी इस पूरी बातचीत को लड़की का छोटा भाई सुन लेता है. उसके बाद उस आशिक को मजा चखाने के लिए और अपनी बहन से दूर करने के लिए कुछ ऐसा प्लान करता है कि आप हैरान रह जाएंगे.
 
खास बात ये है कि छोटा लड़का उस आशिक को मजा चखाने के लिए ऐसा चक्रव्यूह रचता है कि खुद उसकी बहन को भी नहीं पता चलता. छोटा लड़का अपनी बहन से उस आशिक को लेटर दिलवाता है, लेकिन दब उसे लेटर को ले जाकर आशिक खोलता है, तो उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. 
 
इस वीडियो को अमित भदाना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. अब तक इस वीडियो को पौने तीन लाख के करीब लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 
 
आप भी देखें ये वीडियो :  

Tags