Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जब इस सुपरहिट गाने पर लड़की ने लगाया ठुमका तो लोगों ने कहा- तू चीज बड़ी है मस्त… मस्त !

जब इस सुपरहिट गाने पर लड़की ने लगाया ठुमका तो लोगों ने कहा- तू चीज बड़ी है मस्त… मस्त !

आज कल जितने ओरिजनल गाने और डांस हिट नहीं होते, उससे ज्यादा तो आम लोगों के गाने और डांस हिट हो जाते हैं. शुक्र है सोशल मीडिया और उसके प्लैटफॉर्म का, वरना यूट्यूब चैनल न हो तो लोग अपनी प्रतिभा दिखा ही नहीं पाएंगे. जी हां, आज कल सोशल मीडिया पर मोहरा फिल्म का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त, मस्त' का न्यू वर्जन इतना हिट हो रहा है कि आप उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं.

Awesome Girl dance, Film mohra song, tu cheez badi hai mast mast, Mohra, Youtube, Viral Video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2017 12:31:20 IST

नई दिल्ली : आज कल जितने ओरिजनल गाने और डांस हिट नहीं होते, उससे ज्यादा तो आम लोगों के गाने और डांस हिट हो जाते हैं. शुक्र है सोशल मीडिया और उसके प्लैटफॉर्म का, वरना यूट्यूब चैनल न हो तो लोग अपनी प्रतिभा दिखा ही नहीं पाएंगे. जी हां, आज कल सोशल मीडिया पर मोहरा फिल्म का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त, मस्त’ का न्यू वर्जन इतना हिट हो रहा है कि आप उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं. 

‘तू चीज बड़ी है मस्त, मस्त गाना बजने पर तो सभी लोग थिरकने लगते हैं, मगर जब इस गाने पर एक लड़की थिरकने लगी और उसने जब ठुमके लगाए, तो लोगों के होश ही उड़ गये. जी हां, सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस किया वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 
 
इस वीडियो में ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ पर जिस तरह से लड़की डांस करती है, उसे देखकर आप रवीना टंडन के उस बेहतरीन डांस को भी भूल जाएंगे. इस लड़की का डांस कितना धांसू और शानदार है इसकी कल्पना आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यूट्यूब पर इसे अब तक 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. 
 
इस वीडियो को यूट्यूब पर इस DeepaDance चैनल पर अपलोड किया गया है. बता दें कि ये ‘तू चीज बड़ी है मस्त, मस्त’ गाना मोहरा फिल्म में फिल्माया गया था. लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मशीन में भी इस गाने को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में डांस कर रही लड़की का नाम दीपा आयंगर है. 
 
आप भी देखें ये वीडियो : 

Tags