VIDEO : जब चलती कार पर अचानक ड्राइवर के सामने फन फैलाकर बैठ गया ये खतरनाक सांप, और फिर…
VIDEO : जब चलती कार पर अचानक ड्राइवर के सामने फन फैलाकर बैठ गया ये खतरनाक सांप, और फिर…
जब आप रास्ते पर चल रहे होते हैं तो आपको भी पता नहीं होता कि सामने से कब क्या आ जाए. कभी-कभी तो कुछ ऐसी चीज सामने से चली आती है कि जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है. जरा सोचिये आप सड़क पर अपनी कार से जा रहे हों और अचानक आपके कार पर सामने से शीशे पर कोई खतरनाक सांप फन फैलाए दिख जाए
नई दिल्ली : जब आप रास्ते पर चल रहे होते हैं तो आपको भी पता नहीं होता कि सामने से कब, क्या आ जाए. कभी-कभी तो कुछ ऐसी चीज सामने से चली आती है कि जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है. जरा सोचिये आप सड़क पर अपनी कार से जा रहे हों और अचानक आपके कार पर सामने से शीशे पर कोई खतरनाक सांप फन फैलाए दिख जाए.
जी हां, मैं समझ सकता हूं कि आपकी उस वक्त कैसी हालत होगी. मगर जनाब ये सिर्फ कल्पना नहीं है, बल्कि ऐसा हकीकत में हुआ है. दरअसल, यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चलती कार के ड्राइविंग सीट सामने एक बड़ा सांप दिख रहा है. वो कार पर किसी तरह अंदर आने की कोशिश करता है.
हालांकि, इस दुर्लभ दृश्य को कार के भीतर शीशे लगाकर कोई शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक खतरनाक सांप कार के भीतर घुसने की कोशिश करता है.
कल्पना कीजिए कि आप किसी हाईवे पर कार चलाते हुए जा रहे हों और तभी अचानक कोई सांप आपकी ड्राइविंग सीट के बाहर शीशे पर फन फैलाकर फुफकारने लगे तो आपकी क्या हालत हो जाएगी. कार के बोनट से वो लगातार अंदर घुसने की कोशिश करता है.
इस वीडियो को Storyful Rights Management यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. ये वीडियो इतना दुर्लभ है कि अब तक इसे 75 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है.