Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ATM से पैसे, पानी और दूध निकलते तो देख लिया मगर कभी बियर निकलती देखी है ?

ATM से पैसे, पानी और दूध निकलते तो देख लिया मगर कभी बियर निकलती देखी है ?

अगर आपने अब तक सिर्फ पैसे निकलने वाले ATM देखे हैं, तो अब तैयार हो जाएं एक ऐसे एटीएम के लिए जिसके बारे में जानकर आपको अजीब सी हैरानी होगी. वैसे भारत में अब तक आपने पानी और दूध निकलने वाले एटीएम देख ही लिया. मगर पिज्जा एटीएम और बिग मैक एटीएम भी दुनिया के कोने में मौजूद हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा एटीएम आया, जिससे आप बियर निकाल सकते हैं.

ATM, Worlds first Beer atm, Pizza ATMs, Brooklyn, Customers, Instagram, Viral Video, Wolrd News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2017 15:01:25 IST
नई दिल्ली : अगर आपने अब तक सिर्फ पैसे निकलने वाले ATM देखे हैं, तो अब तैयार हो जाएं एक ऐसे एटीएम के लिए जिसके बारे में जानकर आपको अजीब सी हैरानी होगी. वैसे भारत में अब तक आपने पानी और दूध निकलने वाले एटीएम देख ही लिया. मगर पिज्जा एटीएम और बिग मैक एटीएम भी दुनिया के कोने में मौजूद हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा एटीएम आया, जिससे आप बियर निकाल सकते हैं. 
 
जी हां, अब आपको बीयर लाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, बल्कि इस एटीएम से ही बीयर ले सकते हैं. ब्रुकलीन के एक बियर बार में दुनिया का एक ऐसा बियर ATM है जो कस्टमर को ऑटोमेटिक बियर निकालने की सुविधा देता है. यहां एक बड़े एटीएम मशीन में पर 24 नल लगाए गये हैं, जहां से बियर के शौकीन बियर का मजा ले सकते हैं. 
 
 
हालांकि, इसके लिए कस्टमर को अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से पैसे का भुगतान करने होंगें. इसके लिए कार्ड स्वैप करना होता है और उसके बाद कस्टमर के बियर डेबिट कार्ड में पैसे क्रेडिट हो जाते हैं. उसके बाद कस्टमर अपनी पंसद की बियर मग में भरकर इसका मजा लेते हैं. 
 
 

This is a beer ATM. #cheers #insiderfood @chlosef907 @randolphbeer

A post shared by INSIDER food (@thisisinsiderfood) on

 
इसमें आप बियर का साइज भी सेलेक्ट कर सकते हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है कि अब वो दिन दूर नहीं कि हमारे- आपके सामने वाइन एटीएम मौजूद हो.
 

Tags