Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO : इस शख्स ने मगरमच्छ के मुंह में नहीं बल्कि मौत के मुंह में अपना सिर डाल दिया

VIDEO : इस शख्स ने मगरमच्छ के मुंह में नहीं बल्कि मौत के मुंह में अपना सिर डाल दिया

क्या आपने कभी किसी को मौत के मुंह में खुद को डालते देखा है? क्या आपने कभी खतरनाक मगरमच्छ के मुंह में किसी को अपना सिर डालते देखा है? यकीनन आपने नहीं देखा होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आजकल स्टंट के नाम पर लोग अपनी जान को भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आते.

Crocodile, Crocodile attack, Crocodile Attacks, Crocodile Attacks man, Crocodile bites off hand, Youtube, Viral Video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2017 11:37:21 IST

नई दिल्ली : क्या आपने कभी किसी को मौत के मुंह में खुद को डालते देखा है? क्या आपने कभी खतरनाक मगरमच्छ के मुंह में किसी को अपना सिर डालते देखा है? यकीनन आपने नहीं देखा होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आजकल स्टंट के नाम पर लोग अपनी जान को भी जोखिम में डालने से बाज नहीं आते. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरनाक मगरमच्छ के साथ स्टंट करने की कोशिश करता है. स्टंट भी इतना खतरनाक कि वो अपना सिर ही उसके मुंह में डाल देता है. उसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी सांसें रूक सकती हैं. 
 
 
दरअसल, थाइलैंड में एक मगरमच्छ के मुंह में शख्स अपना मुंह डालता है. हालांकि, मगरमच्छ का मुहं खुला होता है, मगर अचनाक का मुंह बंद हो जाता है. शख्स को वो अपने जबड़े में जोर से पकड़कर हिला देता है. उसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी. 
 
इस वीडियो को देखने से लग रहा है कि इस वीडियो को किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद की है. हालांकि, जब शख्स खतरनाक स्टंट का शिकार हो जाता है तो डर से पर्यटक भी कांप जाता है और उसका मोबाइल हिल जाता है, जिसके कारण उसके बाद का हाल सही से नहीं दिख पाता है. 
 
 
बता देंकि 16 जून को इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. इसमें देखने से ऐसा लग रहा है कि मगरमच्छ कुछ समय तक शख्स को अपने जबड़े में दबाए रहता है, उसके बाद उसे बुरी तरह घायल कर दोबारा पानी में चला जाता है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस खतरनाक वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर साढ़े पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 
 
आप भी देखें ये वीडियो- 

Tags