Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस निकालने के लिए इस सब इंस्पेक्टर ने रोक दिया राष्ट्रपति का काफिला

ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस निकालने के लिए इस सब इंस्पेक्टर ने रोक दिया राष्ट्रपति का काफिला

ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे सब इंस्पेक्टर निजलिंगप्पा ने एंबुलेंस को निकालने के लिए राष्ट्रपति का काफिला रोक दिया

Bengaluru, Presidents convoy, Give way to Ambulance, Pranab Mukherjee Convoy, SI Nijlingappa, ML Nijlingappa, Trinity Circle, Traffic Policeman, president mukherjee, car, ambulance, clearance, , Hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2017 14:03:08 IST

बेगलुरू: राजधानी बेंगलुरू में एक सब इंस्पेक्टर ने ऐसा काम किया है जिसके लिए बहुत ही हिम्मत की जरूरत होती है. जी हां बेंगलुरू शहर में ट्रिनिटी जक्शन पर ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे सब इंस्पेक्टर निजलिंगप्पा ने एंबुलेंस को निकालने के लिए राष्ट्रपति का काफिला रोक दिया.

सब इंस्पेक्टर एमएल निजलिंगप्पा ने अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस को पहले जाने दिया उसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला आगे बढ़ा. इस काम के लिए उन्हें हर तरफ से ढेरों शाबासियां मिल रही हैं. इस बात की जानकारी खुद शहर के डीसीपी ट्रैफिक ईस्ट ने ट्वीट कर दी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: खुले में पेशाब करने वालों को इस लड़के ने ऐसा सबक सिखाया कि वो सात जन्मों तक याद रखेंगे

ट्वीट में लिखा है कि निजलिंगप्पा ने राष्ट्रपति के काफिले से पहले एंबुलेंस को जाने दिया, उनको इस काम के लिए सम्मानित भी किया है. बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे थे.

इस दौरान वहां के ट्रिनिटी सर्किल पर भारी जाम लगा हुआ था, इसी रास्ते से राष्ट्रपति का काफिला भी जाना तय था. एमएल निजलिंगप्पा के इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर कुछ बड़े पुलिस अधिकारियों ने भी उनके इस कार्य की सराहना की है. 

Tags