Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘ये मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है, दखल देने की जरूरत नहीं’- मस्जिद से पैसे चुराकर चोर ने लिखा खत

‘ये मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है, दखल देने की जरूरत नहीं’- मस्जिद से पैसे चुराकर चोर ने लिखा खत

अपने जीवन में आपने कई चोरी के वारदात देखे और सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही चोर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. यह कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि यह रियल घटना है.

thief, mosque, god, pakistan, letter, pakistan news, Khabar jara hatkar, hindi news, india news, hindi news, world news
inkhbar News
  • Last Updated: June 25, 2017 03:59:51 IST
नई  दिल्ली: अपने जीवन में आपने कई चोरी के वारदात देखे और सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही चोर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. यह कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि यह रियल घटना है. 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में एक व्यक्ति ने मस्जिद से करीब 50 हजार रुपये की चोरी की. खास बात यह है कि चोरी करके वो वहां एक खत भी छोड़ गया. 
 
इस खत में लिखा था कि यह उसके और ऊपरवाले के बीच का मामला है और किसी को इसमें दखल देने की जरूरत नहीं है. चोर ने खत में आगे लिखा कि कृपया कोई मुझे ढूंढने की कोशिश ना करे. मैं काफी जरूरतमंद व्यक्ति हूं और इसलिए मैं अल्लाह के घर से चोरी कर रहा हूं.
 
इसके अलावा खत में आगे यह भी लिखा हुआ था कि इससे पहले भी वो मस्जिद आया था और मौलवी से मदद मांगी थी लेकिन उसमें मेरी मदद नहीं की और बाहर निकाल दिया. जिसके बाद मेरे पास मजबूर होकर अल्लाह के घर चोरी करनी पड़ी. उसने यह भी लिखा कि मैंने किसी के घर से कोई चोरी नहीं की है. मैं सिर्फ अल्लाह के घर से कुछ चीजें चुरा रहा हूं.
 
खबर के अनुसार चोर के इस खत को पढ़कर स्थानीय लोगों को चोर से सहानुभूति होते लगी है और उसे माफ करने की अपील की है. 
 

Tags