Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO : जब लड़के ने एक अजनबी लड़की को कहा ‘ईद मुबारक’ और लगने लगा गले तो फिर….

VIDEO : जब लड़के ने एक अजनबी लड़की को कहा ‘ईद मुबारक’ और लगने लगा गले तो फिर….

आज पूरे देश भर में ईद की धूम देखने को मिल रही है. सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर सबको विश कर रहे हैं. इस दिन सब एक दूसरे से गले लग कर और ईद मुबारकर बोलकर सबको शुभकामनाएं देते हैं. मगर इसी बीच ईद मुबारक का एक वीडियो सोशल मी़डिया पर धूम मचा रहा है.

Eid Mubarak Prank, Baap Of Bakchod, Happy Eid, Straner Girl, Boy, Viral Video, Youtube, Entertainment News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 11:03:38 IST
नई दिल्ली :  आज पूरे देश भर में ईद की धूम देखने को मिल रही है. सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देकर सबको विश कर रहे हैं. इस दिन सब एक दूसरे से गले लग कर और ईद मुबारक बोलकर सबको शुभकामनाएं देते हैं. मगर इसी बीच ईद मुबारक का एक वीडियो सोशल मी़डिया पर धूम मचा रहा है.
 
दरअसल, यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक-दो लड़के मिलकर सबको ईद मुबारक बोल रहे हैं और उनसे गले भी मिल रहे हैं. लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो आपको उनका तरीका न सिर्फ मजेदार लगेगा, बल्कि आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देगा. 
 
 
इस वी़डियो में दो लोग मिलकर जिस तरह से लोगों के साथ प्रैंक करते हैं वो काफी मजेदार है. इस वीडियो में हैरानी तो उस वक्त होती है जब एक लड़का एक अजनबी लड़की को गले लगाकर उसे ईद मुबारक बोलता है, मगर उसके बाद जो होता है उसकी उम्मीद न उस लड़की को होती है और न ही आपको होगी. 
 
इस वीडियो को यूट्यूब पर 25 जून को अपलोड किया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि इस वीडियो ने महज कुछ ही घंटों के भीतर कमाल का तहलका मचा दिया और अब तक इस वीडियो को करीब पौने तीन लाख लोगों ने देख लिया है. 5 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में दो लड़के जिस तरह से लोगों को प्रैंक का शिकार बना रहे हैं वो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. 
 
यहां देखें ये वीडियो :

Tags