Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कुत्ते ने जीता दुनिया का सबसे ‘कुरूप’ कुत्ता होने का खिताब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कुत्ते ने जीता दुनिया का सबसे ‘कुरूप’ कुत्ता होने का खिताब

दुनिया भर में कुत्तों को लेकर कई तरह की प्रतियोगिता होती है. कभी सुंदर दिखने की, कभी मजबूत और शक्तिशाली होने की तो कभी कुछ और. मगर आजकल सोशल मीडिया एक ऐसे कुत्ते की तस्वीर वायरल हो रही है, जो न देखने में सुंदर है और न ही आकर्षक बावजूद इसके लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं.

Dogs, Ugliest dog, World Ugliest Dog, Dog show, California, USA, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 16:49:07 IST
कैलिफोर्निया : दुनिया भर में कुत्तों को लेकर कई तरह की प्रतियोगिता होती है. कभी सुंदर दिखने की, कभी मजबूत और शक्तिशाली होने की तो कभी कुछ और. मगर आजकल सोशल मीडिया एक ऐसे कुत्ते की तस्वीर वायरल हो रही है, जो न देखने में सुंदर है और न ही आकर्षक बावजूद इसके लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं. 
 
दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में हर साल दुनिया के सबसे कुरूप कुत्तों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार की प्रतियोगिता में 13 कुत्तों को कुरूपता और बदसूरती के मामले में पछारते हुए नेपोलियन मास्टिफ मार्था नाम के कुत्ते ने वर्ल्ड अग्लिएस्ट कुत्ते के खिताब पर कब्जा जमाया है. 
 
 
मार्था न सिर्फ कुरूप है, बल्कि आलसी और बदसूरत भी है. यही वजह है कि इस कंपिटिशन को जीतने में कामयाब हुआ है. आपको भी हैरानी होगी कि संदुर दिखने वाले कुत्ते का कंपटिशन तो सुना था. लेकिन हकीकत है कि दुनिया में सबसे कुरूप कुत्तों का भी अपना एक अलग कंपिटिशन होता है. 
 
Inkhabar
 
खास बात ये है कि मार्था इतना बदसूरत है कि उसे इस प्रतियोगिता से पहले कोई देखना भी नहीं चाहता था, मगर इस खिताब को जीतने के बात उसे लोग देखने के लिए ललायित हो रहे हैं. अब लोग ये देखना चाहते हैं कि दुनिया का सबसे कुरूप कुत्ता आखिर है कैसे? इस प्रतियोगिता में जीत के बाद मार्था को एक क्राउन के साथ करीब 15 सौ डॉलर रुपये दिये गये. साथ ही उसे फ्लाइट की टीकट भी दी गई. 
 
 
बता दें कि कैलिफोर्निया के पेंटालूमा में लगभग 50 साल से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस साल इवेंट के दौरान कैटवॉक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सभी कुत्तों ने भाग लिया. 

Tags