Inkhabar

गुजरात में 7 शेरों की दहाड़ के बीच बच्चे का जन्म

क्या आप विश्वास करेंगे कि शेरों के झूंड के बीच किसी बच्चे को जन्म हुआ हो. जी हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है. एक महिला ने शेरों की दहाड़ के बीच में अपने बच्चे को जन्म दिया है.

Woman, delivery, baby, surrounded by lions, Ambulance, Gujrat, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 17:41:53 IST
अहमदाबाद : क्या आप विश्वास करेंगे कि शेरों के झूंड के बीच किसी बच्चे को जन्म हुआ हो. जी हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है. एक महिला ने शेरों की दहाड़ के बीच में अपने बच्चे को जन्म दिया है. 
 
मामला अमरेली जिले का है, जहां जाफराबाद के पास लुड़सापुर की महिला विलासवेंन हिम्मतभाई मकवाना नामक की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि कल देर शाम उसे प्रसव पीड़ा हुई, तभी परिजनों ने 108 सेवा की एंबुलेंस बुलाई और नजदीकी अस्पताल जाफराबाद के लिए रवाना किया. 
 
मगर बारिश होने के कारण बीच सड़क पर शेर आ गये और एंबुलेंस का रास्ता रोक लिया. इधर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी और ऊधर शेरों का झूंड रास्ता छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था. करीब 7 शेरों की दहाड़ के बीच महिला प्रसव पीड़ा से चिल्ला रही थी.
 
जब शेरों को रास्ते न हटता देख एंबुलेंस में मौजूज कर्मियों ने डॉक्टरों से कॉन्टेक्ट किया. उच्च अधिकारियों अथवा डॉक्टरों के मार्गदर्शन में एंबुलेंस कर्मियों ने महिला की डिलिवरी करायी. 
 
बता दें कि महिला और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ है. ये अपने आप में एक अजूबा है कि बच्चे का जन्म शेरों की दहाड़ और गर्जना के बीच हुई. 
 

Tags