बेसुरे गानों की वजह से लोगों की नींद हराम करने वाली ढिंचैक पूजा को लगता है कि उससे ज्यादा सुरीला इस दुनिया में कोई नहीं होगा. जिसके चलते अब वो सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लेने भी पहुंच गई हैं.
नई दिल्ली: अपने गानों से इंटरनेट पर धूम मचा चुकी ढिंचैक पूजा को आप भी जान गए होंगे और अगर नहीं जाने हैं तो खैर मनाइए. बेसुरे गानों की वजह से लोगों की नींद हराम करने वाली ढिंचैक पूजा को लगता है कि उससे ज्यादा सुरीला इस दुनिया में कोई नहीं होगा. जिसके चलते अब वो सिंगिंग रियलिटी शो में हिस्सा लेने भी पहुंच गई हैं.
ये जानकर आपको भी भरोसा नहीं होगा कि चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में ढिंचैक पूजा ऑडिशन देने पहुंच गई हैं. हैरानी इस बात की नहीं कि ढिंचैक पूजा ऑडिशन देने पहुंची बल्कि हैरानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब वो खुद ही जज की कुर्सी पर बैठकर इंडियन आइडल के जज का ऑडिशन लेने लग जाती है.
आपको भी भरोसा नहीं होगा लेकिन सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा का इंडियन आयडल पहुंचने का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आप खुद देख पाएंगे कि इंडियन आइडल के सेट पर ढिंचैक पूजा ने कैसे अपने कारनामे दिखाए.