Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: हनीमून से लौटी बेटी ने मां से शेयर की बेडरूम की बात, हर राज से उठा दिया पर्दा

Video: हनीमून से लौटी बेटी ने मां से शेयर की बेडरूम की बात, हर राज से उठा दिया पर्दा

आज के समय में मां-बाप से खुलकर बातें करना आसान नहीं है. वो भी सेक्स की बातें, तो उनको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए

mother, daughter, talk, sex, video, mother and daughter sex talk, sex talk, viral video, blush, hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 17:45:32 IST
नई दिल्ली: आज के समय में मां-बाप से खुलकर बातें करना आसान नहीं है. वो भी सेक्स की बातें. आज भी ऐसे कितने लोग हैं जो अपनी मां से कभी खुलकर सेक्स की बात नहीं करते या किए होंगे. तो उनको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. ‘खाने में क्या है’ नाम से यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में हनीमून से वापस लौटी बेटी अपनी मां को बेडरूम की हर बात खुलकर शेयर करती है.
 
लेकिन उसके बताने का अंदाज बिल्कुल अलग है. लड़की हनीमून की बातों को सब्जी बनाना बताने के अंदाज में सेक्स लाइफ के बारे में मां को हर बात बता देती है. ब्लश की ओर से जारी इस वीडियो में बेटी मेड के सामने ही मां से खुलकर बात करती है. हनीमून की बातों के साथ-साथ वो मां को समझाती भी है कि महिलाओं को अपनी पसंद की चीजें करनी चाहिए, चाहे वो खाना हो, समाज में रहना हो या फिर पति के साथ घर में रहना हो.
 
 
वीडियो में लड़की अपनी मां को उदाहरण भी देकर बताती है कि इस समाज में जितना पुरूषों को हक है उतना ही महिलाओं को भी है. इस तरह से एक नए अंदाज का ये वीडियो में इस बात को बताने का प्रयास किया गया है कि इस समाज में सबसे अधिकार बराबर हैं. इस वीडियो की स्क्रिप्ट आकंक्षा सेदा और राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि डायरेक्ट भी आकंक्षा ने ही किया है. वीडियो को तीन दिन में ही 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
 
देखें वीडियो-

Tags