Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो : जब हाईवे पर दिखा अजगर तो लोगों के उड़ गये होश और फिर जो हुआ….

वीडियो : जब हाईवे पर दिखा अजगर तो लोगों के उड़ गये होश और फिर जो हुआ….

मुंबई की सड़कों पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने ईस्टर्न फ्री वे पर एक अजगर को देखा. बताया जा रहा है कि ये घटना 12 जुलाई की है. सुबह 7 बजे गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ रही थी, तभी अचानक एक चालक की उस सड़क किनारे मौजूद अजगर पर नजर पड़ी.

Dragon, flyover, Traffic police, Snake charmer, Road, Vehicle, Jungle, Mumbai, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2017 14:02:33 IST
मुंबई : मुंबई की सड़कों पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने ईस्टर्न फ्री वे पर एक अजगर को देखा. बताया जा रहा है कि ये घटना 12 जुलाई की है. सुबह 7 बजे गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ रही थी, तभी अचानक एक चालक की उस सड़क किनारे मौजूद अजगर पर नजर पड़ी. 
 
उस चालक ने अपनी गाड़ी रोक दी और फिर वहां कई लोग मौजूद हो गये. लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सर्पमित्र अमित की मदद से अजगर को सुरक्षित रूप से ठाणे के जंगल में छोड़ा गया. 
 
 
बताया जा रहा है कि ये अजगर करीब 5 फुट लंबा था, जो इंडियन रॉक पायथान है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सर्पमित्र उसे काफी आसानी से अपने हाथ से उठा लेता और फिर ट्रैफिक पुलिस की सहायता से उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ आता है.
 
हालांकि, यह अजगर फ्लाईओवर पर कैसे आया, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है.
 

Tags