Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • घोड़े की सवारी करते इंसानों को तो देख लिया, क्या अब इस कुत्ते का ये शाही अंदाज नहीं देखेंगे

घोड़े की सवारी करते इंसानों को तो देख लिया, क्या अब इस कुत्ते का ये शाही अंदाज नहीं देखेंगे

अगर अब तक आपने यही देखा और सुना है कि सिर्फ इंसान ही घोड़े की सवारी करते हैं तो आप अपनी जगह एकदम सही है. मगर अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप इस बात पर यकीन कर लेंगे कि घोड़े की सवारी सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी करते हैं वो भी इंसानों के सबसे वफादार जानवर.

Dog, Horse, Riding, Horse Riding, Youtube Video, Social Media, Viral Video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2017 09:40:08 IST
नई दिल्ली: अगर अब तक आपने यही देखा और सुना है कि सिर्फ इंसान ही घोड़े की सवारी करते हैं तो आप अपनी जगह एकदम सही है. मगर अभी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आप इस बात पर यकीन कर लेंगे कि घोड़े की सवारी सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी करते हैं वो भी इंसानों के सबसे वफादार जानवर.
 
जी हां, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे महज एक कुत्ता घोड़े की सवारी करता दिख रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता कितनी आसानी से घोड़े के ऊपर चढ़ा है और उसकी लगाम अपने हाथ में रखकर बड़े शाही अंदाज में सवारी का आनंद ले रहा है. 
 

आप इसी कुत्ते और घोड़े की एक और वीडियो है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे कुत्ता घोड़े का मालिक बन कर उसे संभालता है और टहला रहा है. सच कहूं तो ऐसे सीन कम ही देखने को मिलते हैं. ये दोनों वीडियो इतने मजेदार हैं कि आपको विश्वास भी नहीं होगा कि भला ऐसा भी कहीं होता है. 
 
इन दोनों वीडियो को बीते 13 जुलाई को यूट्यूब Kathryn Ryckman नामक चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 
 
आप भी देखें ये वीडियो:

Tags