Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो: जानें क्या हुआ उस वक्त जब एक लड़की ने दुकानदार से कहा- भईया एक कंडोम देना

वीडियो: जानें क्या हुआ उस वक्त जब एक लड़की ने दुकानदार से कहा- भईया एक कंडोम देना

वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मेडिकल शॉप पर एक लड़की दुकानदार से कंडोम खरीदती नजर आ रही है.

Condom, Girl, couples, shopkeepers, hesitation, security, shame, awareness, viral video, youtube video, social media, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2017 13:11:20 IST
नई दिल्ली: सार्वजनिक जगहों पर कंडोम का नाम लेते ही आस-पास के लोग बाप रे बाप कहकर आंख-भौं सिकुरने लगते हैं. लोग उस इंसान को ऐसी नजर से देखते हैं जैसे कि उस शख्स ने कंडोम का नाम लेकर बड़ा गुनाह कर दिया हो. इसलिए ये उम्मीद की जा सकती है कि जब मेडिकल शॉप लड़कें कंडोम बोलने से हिचकिचाते हैं तो फिर लड़कियों की कल्पना करना ही बेमानी होगी. 
 
मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त दुकानदार के साथ-साथ और लोगों के भी होश ही उड़ गये जब पहली बार एक लड़की ने बिना किसी झिझक के सबके सामने कंडोम मांग दिया. जी हां, यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मेडिकल शॉप पर एक लड़की दुकानदार से कंडोम खरीदती नजर आ रही है. 
 
 
वीडियो में आप पाएंगे कि उसका ब्यॉयफ्रेंड दुकानदार के सामने भी कंडोम खरीदने में शर्मा रहा था, वो सबके सामने भी दबी आवाज में नहीं मांग पा रहा था. मगर लड़की ने लड़के के बदले दुकानदार से कंडोम मांगा तो लोगों के चेहरे पर उसी वक्त 12 बजने लगे. वीडियो देखने से साफ पता चलता है कि ये दोनों पार्टनर हैं.
 
वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि इसके बनाने का उद्देश्य जरूर कंडोम को लेकर समाज में फैली गलत धारणा को मिटाना है. कंडोम शर्म से खरीदने की चीज नहीं, बल्कि गर्व से खरीदने की चीज है. इसलिए लड़की ने ऐसा कर जरूर लोगों के अंदर के झिझक को दूर करने का काम किया है. 
 
 
बता दें कि ये वीडियो यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक इस वीडियो को 36 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 
 
आप भी देखें ये वीडियो: 
 

Tags