Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 7 घंटे से मरीज बजा रहा था गिटार और डॉक्टर्स कर रहे थे उसका ब्रेन ऑपरेशन…

7 घंटे से मरीज बजा रहा था गिटार और डॉक्टर्स कर रहे थे उसका ब्रेन ऑपरेशन…

ऑपरेशन का केवल नाम सुनते ही लोगों का डर के मारे बुरा हाल हो जाता है. उसकी हार्ट बीट बड़ जाती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्श के बारे बताने जा रहे हैं जो ऑपरेशन के दौरान गिटार बजा रहा था.

Bengaluru, Guitar, musician, Patient, brain surgery, Doctor, Brain, Music, Bangalore, Operation, Disease, khabar jara hatkar, hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2017 09:08:17 IST
बैंगलुरु: ऑपरेशन का केवल नाम सुनते ही लोगों का डर के मारे बुरा हाल हो जाता है. उसकी हार्ट बीट बड़ जाती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्श के बारे बताने जा रहे हैं जो ऑपरेशन के दौरान गिटार बजा रहा था.
 
यह सुनकर आप भी चौंक गए होंगे.  यह मामला बेंगलुरु का है जहां ब्रेन सर्जरी के दौरान मरीज गिटार बजा रहा था. खबर के मुताबिक बेंगलुरु के एक अस्पताल में 32 साल के टेकी ऑपरेशन के दौरान बेहोश होने की बजाय गिटार बजा रहा था.
 
टेकी को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की शिकायत थी, जिसका ऑपरेशन होना था. ढेढ़ साल पहले जब वो शख्स गिटार बजा रहा था तब उसकी मांसपेशियों में दर्द हुआ और उसे इस बीमारी का पता लगा. ऑपरेशन टेबल पर जब सर्जन उसकी ब्रेन की सर्जरी चल रही थी तो वो गिटार बजा रहा था, ताकि पता चल सके की उसको दिक्कत कहां है. इस बीमारी को डायस्टोनिया कहते हैं. 
 
डॉक्टर ने मामले में जनकारी देते हुए बताया कि उसे समस्या उस समय आती थी जब वह गिटार बजाता था, ऐसे में हमारे लिए प्रॉब्लम और उसकी सही जगह समझना बेहद जरूरी था. इसलिए ये शख्स गिटार बजा रहा था ताकि हम प्रॉब्लम और सही जगह को समझ सकें.

Tags