Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो: इस दादी ने जो कर दिखाया है उसे करने से पहले यंगस्टर भी हजार बार सोचेंगे

वीडियो: इस दादी ने जो कर दिखाया है उसे करने से पहले यंगस्टर भी हजार बार सोचेंगे

अगर हमारे अंदर चाहत हो तो उम्र कभी बाधा नहीं बनती. अगर आपका पार्कों में बच्चों को झूला झूलते देखते हुए मन मचल जाता है, अगर आप ये सोचते हैं कि काश मैं भी बच्चा होता तो पार्कों में झूले झूलता, मस्ती करता और कई सारे करतब करता, तो जनाब आप कुछ इस दादी मां से सिख लीजिए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2017 14:44:16 IST
नई दिल्ली: अगर हमारे अंदर चाहत हो तो उम्र कभी बाधा नहीं बनती. अगर आपका पार्कों में बच्चों को झूला झूलते देखते हुए मन मचल जाता है, अगर आप ये सोचते हैं कि काश मैं भी बच्चा होता तो पार्कों में झूले झूलता, मस्ती करता और कई सारे करतब करता, तो जनाब आप कुछ इस दादी मां से सिख लीजिए. 
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप देखकर यकीन कर लेंगे कि कुछ भी करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती. आप 55 की उम्र में भी बचपन की तरह मस्ती कर सकते हैं मगर इसके लिए ये शर्त है कि आपको बड़े होने का घमंड दूर करना होगा. 
 
इस वीडियो में दादी मां ने जो करतब दिखाया है उसे देखकर आपका मन प्रफुल्लित हो जाएगा. बुजुर्ग होकर भी इस दादी ने जो किया है उसे लोग काफी पंसद कर रहे हैं. इस वीडियो में दादी मां मंकी बार के एक सिरे से दूसरे सिरे तक झूलते हुए आती-जाती है. दादी की शरीर में इतनी फुर्ति दिख रही है कि आप इसका बस अंदाजा ही लगा सकते हैं. 

दो मिनट के इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक फेसबुक पर ही करीब पौने चार लाख लोग देख चुके हैं. हालांकि, देखने से वीडियो चीन का लग रहा है मगर इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. 
 
 

Tags