Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पोटैटो चिप्स के केन से इतना खतरनाक चीज निकला कि कस्टम अधिकारी देखते ही रह गये

पोटैटो चिप्स के केन से इतना खतरनाक चीज निकला कि कस्टम अधिकारी देखते ही रह गये

क्या आप विश्वास करेंगे कि चिप्स के पॉकेट से कहीं किंग कोबरा सांप निकला हो. जी हां, आप विश्वास नहीं करेंगे, मगर ये हकीकत है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में कस्टम अधिकारियों ने पोटैटो केन से एक नहीं, बल्कि तीन-तीन जिंदा किंग कोबरा सांप बरामद तिया है.

Snake, Cobra, Potato Chips, Naag Panchami, Cans, Smuggling, California, World News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2017 11:32:39 IST
नई दिल्ली. क्या आप विश्वास करेंगे कि चिप्स के पॉकेट से कहीं किंग कोबरा सांप निकला हो. जी हां, आप विश्वास नहीं करेंगे, मगर ये हकीकत है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में कस्टम अधिकारियों ने पोटैटो केन से एक नहीं, बल्कि तीन-तीन जिंदा किंग कोबरा सांप बरामद तिया है. 
 
बताया जा रहा है कि इन सांपों को तस्करी कर लाया गया था. यूएस अटॉर्नी ऑफिस की ओर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है कि तस्करी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. 
 
इस शख्स के पास से कस्टम अधिकारियों को 2-2 फीट के कोबरा सांप के अलावा तीन चीनी कछुए भी बरामद किये गये हैं. कस्टम अधिकारों ने इस शख्स रोड्रिगो फ्रेंको के घर की भी तालाशी ली. तालाशी में उसके घर से मगरमच्छ, घड़ियाल और कई किस्म के कछुए भी बरामद किये गये. 
अधिकारि के पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि इससे पहले वो 20 किंग कोबरा की तस्करी कर चुका है. बता दें कि इन जीवों को संरक्षित घोषित किया गया है. अगर ये आरोप सही साबित होते हैं तो फिर फ्रेंकों को जेल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. 

Tags