Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्यूट से दिखने वाले आपके कुत्ते भी कहीं नहाने के बाद कुछ ऐसे तो नहीं दिखते…

क्यूट से दिखने वाले आपके कुत्ते भी कहीं नहाने के बाद कुछ ऐसे तो नहीं दिखते…

आज कल कुत्तों को पालने का ट्रेंड ज्यादा ही चल रहा है. विदेशी नस्ल के कुत्ते काफी सुंदर दिखते हैं. यही वजह है कि अलग-अलग नस्ल के कुत्तों को लोग अपने घर में पालते हैं. कुछ कुत्ते तो इतने खूबसूरत होते हैं कि उन्हें देखते ही प्यार आ जाता है. मगर क्या आपने कभी नहाने से पहले और नहाने के बाद कुत्ते को गौर से देखा है?

Dogs, Dog owners, Hilarious photos of dogs, Dogs Photos, bath, bathtime, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2017 13:20:41 IST
नई दिल्ली. आज कल कुत्तों को पालने का ट्रेंड ज्यादा ही चल रहा है. विदेशी नस्ल के कुत्ते काफी सुंदर दिखते हैं. यही वजह है कि अलग-अलग नस्ल के कुत्तों को लोग अपने घर में पालते हैं. कुछ कुत्ते तो इतने खूबसूरत होते हैं कि उन्हें देखते ही प्यार आ जाता है. मगर क्या आपने कभी नहाने से पहले और नहाने के बाद कुत्ते को गौर से देखा है?
 
कभी गौर करना किसी कुत्ते पर. जो कुत्ता नहाने से पहले इतने सुंदर दिखता है वही, जब नहा लेता है और वो पूरी तरह भीगा होता है तो एक बार देख लेने उसे देखकर प्यार नहीं बल्कि घृणा होगी. 
 
Inkhabar
 
कुछ कुत्तों के मालिकों ने अपने कुत्तों की तस्वीर को साझा किया है, जिसमें उन्होंने नहाने से पहले और बाद की तस्वीर शेयर की है. तस्वीरों में कुत्ते इतने बदले-बदले नजर आ रहे हैं कि आप इसक अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. 
 
 
इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगेगा जैसे ये कुत्ते बोल रहे हो कि ‘अबे तुने मेरे साथ ये क्या कर दिया. इतने खूबसूरत को बदसूरत कैसे बना दिया?’ आप भी देखिये ये मजेदार तस्वीरें.
 
1.
 
Inkhabar
 
2.
 
Inkhabar
 
3.
 
Inkhabar
 
4.
 
Inkhabar
 
 
 

Tags