Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चीन में बिल्डिंग के बीच से गुजरते वक्त रेलवे ट्रैक पर गिरा कंबल, ड्राइवर डंडा लेकर खुद हटाने लगा

चीन में बिल्डिंग के बीच से गुजरते वक्त रेलवे ट्रैक पर गिरा कंबल, ड्राइवर डंडा लेकर खुद हटाने लगा

चीन में एक ट्रेन के रूकने की वजह इतनी मजेदार थी, जिसकी वजय से यह वाकया सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ट्रेन अपनी रफ्तार में चल रही थी, मगर अचानक से ड्राइवर को कुछ ऐसा दिखता है कि ट्रेन को वो रोक देता है.

Train delay, train, railway track, China, blanket, building, YouTube, Viral Video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 14:58:21 IST
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे कहीं भी रुकने के लिए ही जानी जाती है. यही वजह है कि जब किन्हीं कारणों से इंडियन ट्रेंने रुक जाती हैं तो वो चर्चा का विषय नहीं बन पाती. मगर जब विदेशों की ट्रेन किन्हीं कारणों से अचानक रुक जाती हैं तो वह सोशल मीडिया पर छा जाती है. हमारे यहां तो रेलवे ट्रैक पर जानवर आदि आने से ही ट्रेनें रुक जाती हैं. 
 
हाल ही में चीन में एक ट्रेन के रूकने की वजह इतनी मजेदार थी, जिसकी वजय से यह वाकया सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ट्रेन अपनी रफ्तार में चल रही थी, मगर अचानक से ड्राइवर को कुछ ऐसा दिखता है कि ट्रेन को वो रोक देता है. 
 
दरअसल, चीन के चॉन्गकिंग शहर में एक ऐसा रेलवे ट्रैक है जो एक बड़ी इमारत के बीचो बीच से होकर गुजरती है. ट्रेन जब इस इमारत से होकर गुजर ही रही थी कि सामने में ड्राइवर को ट्रैक पर एक कंबल दिख गया, जिसके कारण उसने ट्रेन को रोक दी. इसके कारण घंटो ट्रेन रुकी रही.
 
हैरान करने वाली बात तो तब हो गई जब ड्राइवर खुद एक डंडा लेकर उस कंबल को ट्रैक से हटाने लगा. बता दें कि बिल्डिंग के अपार्टमेंट की बालकनी में कंबल सुखाने के लिए टांगा गया था जो गिर गया. 
 
यहां देखें वीडियो:

Tags