Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो: इस चोरी की घटना को देखने के बाद आप भी कहेंगे- भाई ये फिल्मी है या रियल

वीडियो: इस चोरी की घटना को देखने के बाद आप भी कहेंगे- भाई ये फिल्मी है या रियल

बॉलीवुड में चोरी करने के अजब-गजब तरीकों पर कई फिल्में बनी हैं. हाल के वर्षों में देखें तो धूम सीरिज की फिल्मों ने चोरी करने के कई नायाब तरीके बताये हैं. मगर रियल लाइफ और फिल्मीं दुनिया के स्टंट और चोरी के तरीकों में काफी अंतर होता है. मगर हकीकत में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबाने लगेंगे.

Viral Video, stealing, Fimy action, truck, van, car, Thieves, Youtube, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2017 13:30:23 IST
नई दिल्ली. बॉलीवुड में चोरी करने के अजब-गजब तरीकों पर कई फिल्में बनी हैं. हाल के वर्षों में देखें तो धूम सीरिज की फिल्मों ने चोरी करने के कई नायाब तरीके बताये हैं. मगर रियल लाइफ और फिल्मीं दुनिया के स्टंट और चोरी के तरीकों में काफी अंतर होता है. मगर हकीकत में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबाने लगेंगे. 
 
सीसीटीवी फुटेज में चोरी की एक ऐसी घटना कैद हुई है, जिस पर किसी को भी आसानी से विश्वास नहीं होगा कि ये हकीकत में हो रहा है या फिर किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जिस शानदार तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, उसे देखकर सबके होश उड़ जाएंगे. 
 
 
बताया जा रहा है कि नीदरलैंड पुलिस ने सीसीटीवी के इस फुटेज को सामने लाया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हाईटेक तरीके से कुछ चोरों का गिरोह एक कार के सहारे चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि तेज रफ्तार में चल रही वैन के पीछे चोर अपनी कार चलाते हैं और बड़ी आसानी से फिल्मी अंदाज में चोरी करने का काम करते हैं. 
 
खास बात ये है कि इस वीडियो को लोग फिल्मी मान रहे हैं. मगर हकीकत ये है कि ये सच्ची घटना है. इस वीडियो 15 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 2012 की है. 
 
आप भी देखें ये वीडियो: 
 

Tags