Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘जय हो’ गाने का ये शानदार स्पैनिश वर्जन हम सबके अंदर देश भक्ति का रंग घोल देगा

‘जय हो’ गाने का ये शानदार स्पैनिश वर्जन हम सबके अंदर देश भक्ति का रंग घोल देगा

आज से कुछ साल पहले एक गाना आया था. टाइटल था 'जय हो'. उस गाने ने धमाल मचा दिया था. इस गाने को सुनते ही हमारे भीतर का देश भक्त हिलकोरे मारने लगता है. हैरान करने वाली बात है कि इस हिंदी गाने को विदेशी गा रहे हैं.

Jai Ho, Patriotism, Indian, Pride, Spanish version, Jay Ho Song, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2017 10:44:42 IST
नई दिल्ली. आज से कुछ साल पहले एक गाना आया था. टाइटल था ‘जय हो’. उस गाने ने धमाल मचा दिया था. इस गाने को सुनते ही हमारे भीतर का देश भक्त हिलकोरे मारने लगता है. हैरान करने वाली बात है कि इस हिंदी गाने को विदेशी गा रहे हैं.
 
आज उसी जय हो गाने का स्पैनिश वर्जन यूट्यूब पर इस कदर धमाल मचा रहा है कि हमें अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस होने लगेगा. खास बात ये है कि जय हो गाने पर स्पैनिश ग्रुप इस गाने को न सिर्फ गा रहा है, बल्कि मस्ती में झूम रहा है. ठीक वैसे ही जैसे हम भारतीय इस गाने को सुनते ही थिरकने लगते हैं. 
 
 
सच कहूं तो जब इस वीडियो को आप देखेंगे तो आजादी के महीने में आप देश भक्ति रंग में रंग जाएंगे. खास बात ये है कि इस गाने को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किये जा रहे हैं. 
 
अब तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 13 लाख 10 हजार लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि हमारी हिंदी भी विदेशों में खूब धमाल मचा रही है. 
 
वीडियो देखें- 
 

Tags