Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • वीडियो: रेलवे स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी वाले ऐसे करते हैं, जैसे हम उनकी गाड़ी में बैठने के लिए ही पैदा हुए हैं

वीडियो: रेलवे स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी वाले ऐसे करते हैं, जैसे हम उनकी गाड़ी में बैठने के लिए ही पैदा हुए हैं

रेल का सफर करते हैं तो स्टेशन के बाहर आते ही ऑटो ड्राइवर्स का जो हुजूम टूटता है उससे आप वाकिफ ही होंगे. अगर आपका जाने का मन भी कहीं नहीं होगा तो स्टेशन पर ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स आपको जबर्दस्ती बैठाने लगते हैं. उनकी इस हरकत से हर राही परेशान रहता है. वीडियो: रेलवे स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी वाले ऐसे करते हैं, जैसे हम उनकी गाड़ी में बैठने के लिए ही पैदा हुए हैं

Auto drivers, taxi drivers, railway stations, passengers, booty, viral videos, youtube videos, trending videos, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2017 14:08:15 IST
नई दिल्ली. रेल का सफर करते हैं तो स्टेशन के बाहर आते ही ऑटो ड्राइवर्स का जो हुजूम टूटता है उससे आप वाकिफ ही होंगे. अगर आपका जाने का मन भी कहीं नहीं होगा तो स्टेशन पर ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स आपको जबर्दस्ती बैठाने लगते हैं. उनकी इस हरकत से हर राही परेशान रहता है. वीडियो: रेलवे स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी वाले ऐसे करते हैं, जैसे हम उनकी गाड़ी में बैठने के लिए ही पैदा हुए हैं 
 
दरअसल, यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेशन के बाहर ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स की हरकतों को काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है कि कैसे वे पैसेंजर्स को जबर्दस्ती बैठाना चाहते हैं. वो ऐसे करते हैं कि अगर उनके साथ न जाओ तब भी वो जबर्दस्ती उठा कर ले ही जाएंगे. 
 
 
यूट्यूब पर 2 Foreigners In Bollywood चैनल ने इस बार अपने वीडियो में स्टेशन की इसी समस्या को उठाया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ड्राइवर पहले पैसेंजर्स को बैठाने के लिए विनती करता है और उसके बाद जब पैसेंजर उसके साथ जाने को राजी नहीं होता है तो उसे चाकू दिखाकर जबर्दस्ती बैठा लेता है. 
 
ये वीडियो सच में मेजेदार तो है ही मगर एक तरह से हकीकत को भी सामने रखती है. अब तक इस वीडियो को 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और ये यूट्यूब पर 15वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.  
 
वीडियो: 
 

Tags