Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, लेकिन एक तो जन्म में ही निकला प्रेग्नेंट, जी हाँ आपने सही सुना

मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, लेकिन एक तो जन्म में ही निकला प्रेग्नेंट, जी हाँ आपने सही सुना

देश में एक महिला ने ऐसे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिसकी डिलीवरी के बाद डॉक्टर्स भी हैरान है. डॉक्टर्स ने भी अपने करियर में कभी ऐसा मामला पहले नहीं देखा था.

pragnant, newborn baby, twin, Titan hospital, foetus, mumbai, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2017 17:30:27 IST
मुंबई. देश में एक महिला ने ऐसे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जिसकी डिलीवरी के बाद डॉक्टर्स भी हैरान है. डॉक्टर्स ने भी अपने करियर में कभी ऐसा मामला पहले नहीं देखा था. 
 
दरअसल मुंबई, ठाणे के एक अस्पताल में एक महिला ने ऐसे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसमें से एक जन्म के समय में ही प्रेग्नेंट निकला है. जी हां, पढ़कर आप भी हैरान हो रहे होंगे लेकिन ये वाक्या सच है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 19 साल की महिला ने मुंबई के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया जिसका रूटीन स्कैन करने के बाद पता चला कि वह बच्चा प्रेग्नेंटट है.
 
मुंबई अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर का कहना है कि जब वह बच्चा पैदा हुआ, उसके पेट में भ्रूण का छोटा सा अंश नजर आ रहा था. ये 7 सेंटीमीटर का भ्रूण उसके जुड़वा भाई का है. इसके साथ डॉक्टर ने ये भी बताया कि ऐसे मामले को फिट्स इन फिटू कहते हैं. ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दुनिया में ऐसे करीब 150-200 मामले सामने आए हैं.
 
 
इस नवजात बच्चे के स्कैन के दौरान पेट में अन्य बच्चे के भ्रूण का सिर भी साफ नजर आ रहा था. गौरतलब हो कि इसके बाद बच्चे को ठाणे के टाइटन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है. टाइटन अस्पताल के डॉक्टर ने मीडिया को बताया है कि बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ है, बच्चे की सर्जरी करके करीब 150 ग्राम का मांस उसके पेट से निकाल दिया गया है. डॉक्टर्स ने इसे मोनोजागोटिक ट्विंस प्रेग्नेंसी का मामला बताया है जिससे दोनों बच्चों में एक ही गर्भनाल होती है.
 

Tags