Inkhabar

कुदरत का करिश्मा, इंसान की शक्ल लेकर पैदा हुआ बकरा

सोशल मीडिया पर इस वक्त इंसान के जैसे दिखने वाले एक बकरे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बकरा दिख रहा है जिसके मुंह की बनावट बिल्कुल इंसानों की तरह लग रही है.

Goat, Human Face, Goat has human face, Mutant Face, South India, Viral Video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 09:28:33 IST
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इस वक्त इंसान के जैसे दिखने वाले एक बकरे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बकरा दिख रहा है जिसके मुंह की बनावट बिल्कुल इंसानों की तरह लग रही है.
 
बकरे के जबड़े के पास की बनावट तो पूरी तरह इंसान के जबड़े के जैसे ही लग रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह दक्षिण भारत के किसी गांव का है.
 
वीडियो में कुछ लोग बकरे को लेकर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी बातों से ऐसा अंदाजा लगाया गया है कि वीडियो दक्षिण भारत के किसी गांव का है. वीडियो में दिखने वाले बकरे का चेहरा तो इंसानों की तरह है ही वहीं उसके पैरों की बनावट भी सामान्य बकरे से काफी अलग दिख रही है.
 

वीडियो में दिखने वाले इंसान बकरे के जबड़े के साथ खेलते भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को यू-ट्यूब पर 22 अगस्त को डाला गया था. महज दो दिनों में इस वीडियो को तीन हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Tags