Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: छोटा पैकेट बड़ा धमाका किसे कहते हैं इस बच्चे के गाने को सुनकर पता चल जाएगा

Video: छोटा पैकेट बड़ा धमाका किसे कहते हैं इस बच्चे के गाने को सुनकर पता चल जाएगा

कहते हैं प्रतिभा कभी किसी उम्र का मोहताज नहीं होती. यही वजह है कि कभी-कभी बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कल्पना भी बड़ों को नहीं होती है. यही वजह है कि जब सारेगामापा लिट्ल चैंप में एक छोटे से चुलबलु बच्चे ने चन्ना मेरेया मेरेया गाया तो सभी जजों को स्टैंडिंग ओवेशन देने पड़ गये.

Channa mereya song, Child, Saregamapa, Tv Show, Viral Video, Youtube, trending Video, Entertainment, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2017 13:16:27 IST
नई दिल्ली. कहते हैं प्रतिभा कभी किसी उम्र का मोहताज नहीं होती. यही वजह है कि कभी-कभी बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कल्पना भी बड़ों को नहीं होती है. यही वजह है कि जब सारेगामापा लिट्ल चैंप में एक छोटे से चुलबलु बच्चे ने चन्ना मेरेया मेरेया गाया तो सभी जजों को स्टैंडिंग ओवेशन देने पड़ गये. 
 
‘सा रे गा मा पा लिल चैंप’ में जब मासूम सा दिखने वाला छोटा उस्ताद जयस कुमार ने चन्ना मेरेया मेरेया को अपने अनोखे अंदाज में गाया तो शो के सेट का माहौल देखने लायक था. यही वजह है कि जयस का ये वीडियो यूट्यूब पर लगातार टॉप ट्रेंडिंग में है.
 
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे नन्हा सा ये जयस हंसते और नाचते हुए मस्त मौला तरीके से गाना गा रहा है. ऐसा लग रहा है कि जैसे वो पूरी दुनिया के मोह माया से अनजान है. इस वीडियो में जजों को भी नाचते और खिलखिलाते देख सकते हैं. 
 
अपनी आवाज से तान भी ऐसी लगाता है कि सुनने वाले भी ताज्जबू रह जाते हैं. उन्हें भी विश्वास नहीं होता है कि इतना छोटा सा लड़का कैसे इतने मस्त तरीके से इस गाने को गा सकता है. जज सभी अपने सीट से खड़े होकर इस बच्चे के परफॉ़र्मेंस पर तालियां बजाने लगते हैं. इस बच्चे की अदा ही इतना मजेदार है कि यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो को 6 लाख 51 हजार लोग देख चुके हैं. 
 
आप भी देखें ये वीडियो- 
 

Tags