Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक डिलीवरी बॉय को अचानक रसोइया बनना पड़ा

Video: आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक डिलीवरी बॉय को अचानक रसोइया बनना पड़ा

भूख जब लगी हो तो एक-एक पल का इंतजार करना इंसान के लिए मुश्किल हो जाता है. जो ज्यादातर ऑर्डर करके खाना पसंद करते हैं उन्हें पता होगा कि ऑर्डर देने के बाद कैसे छपटा कर वो अपने ऑर्डर के पहुंचने का इंतजार करते हैं. फूड जब सही समय पर नहीं पहुंचता है तो पेट में चूहे और तेजी से दौड़ने लगते हैं.

China, delivery man, Chef, Bizarre Video, Order, Food, World news
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2017 17:45:20 IST
बीजिंग. भूख जब लगी हो तो एक-एक पल का इंतजार करना इंसान के लिए मुश्किल हो जाता है. जो ज्यादातर ऑर्डर करके खाना पसंद करते हैं उन्हें पता होगा कि ऑर्डर देने के बाद कैसे छपटा कर वो अपने ऑर्डर के पहुंचने का इंतजार करते हैं. फूड जब सही समय पर नहीं पहुंचता है तो पेट में चूहे और तेजी से दौड़ने लगते हैं. 
 
मगर फूड ऑर्डर को कस्टमर तक पहुंचने में कभी-कभी ट्रैफिक आड़े आती है तो कभी-कभी भोजन तैयार करने वाला किचेन स्टाफ देरी कर देता है. मगर ऑर्डर करने के बाद एक कस्टमर को इंतजार करना सता रहा था. डिलीवरी बॉय कस्टर के ऑर्डर तैयार न होने से काफी झल्ला गया था. उधर कस्टर भी उसके ऊपर लगातार दवाब बना रहा था. 
 
इसलिए उसने खुद मोर्चा संभाला और ऑर्डर तैयार करने के लिए किचेन में घूस गया. सीजीटीएन की खबर के मुताबिक, डिलीवरी बॉय काफी ऑर्डर को पहुंचाने के लिए काफी दवाब में था. उसे समय पर ऑर्डर पहुंचाने थे, यही वजह है कि उसने मोर्चा संभाला और खुद ऑर्डर तैयार करने लगा. 
 
 
इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये डिलीवरी बॉय पीले रंग की पोशाक पहन और हेलमेट लगाकर किचेन में अन्य शेफ के साथ ऑर्डर तैयार कर रहा है. ये वीडियो चीन में सोशल मीडिया वीएबो पर खूब छाया है. 
 
बताया जा रहा है कि इस डिलिवरी ब्यॉय का नाम मेटुआन है और वो बीजिंग के एक फूड रेस्टोरेंट में काम करता है, जो कुरियर कंपनी है.
 
वीडियो-
 

Tags