Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अमेरिकी अधिकारियों पर चढ़ा बॉलीवुड का बुखार, गब्बर बनकर पूछा- कितने आदमी थे

अमेरिकी अधिकारियों पर चढ़ा बॉलीवुड का बुखार, गब्बर बनकर पूछा- कितने आदमी थे

फिल्मों के मशहूर डायलॉग अगर एक आम आदमी भी उसी अंदाज में सुनाता है तो मजा आ जाता है, मगर सोचिये जब बॉलीवुड के फेमस डायलॉग को विदेशी उसी अंदाज में सुनाएं तो कितना मदेदार होगा? कुछ इसी तरह का अंदाज अमेरिकी दूतावास में देखने को मिला. इस बार अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों पर बॉलीवुड प्रेम उमड़ पड़ा है

US Embassy, US Embassy officials, Bollywood, filmy dialogues, India
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2017 14:25:23 IST
नई दिल्ली. फिल्मों के मशहूर डायलॉग अगर एक आम आदमी भी उसी अंदाज में सुनाता है तो मजा आ जाता है, मगर सोचिये जब बॉलीवुड के फेमस डायलॉग को विदेशी उसी अंदाज में सुनाएं तो कितना मदेदार होगा? कुछ इसी तरह का अंदाज अमेरिकी दूतावास में देखने को मिला. इस बार अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों पर बॉलीवुड प्रेम उमड़ पड़ा है. 
 
दरअसल, दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में इन दिनों वहां के अधिकारियों पर बॉलीवुड का नशा छाया हुआ है. अमेरिकी दूतावास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वहां के अधिकारी बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं, ये डायलॉग इनकी जुबानी काफी मजेदार लग रहे हैं. 
 
इस वीडियो में शहंशाह फिल्म के फेमस डायलॉग से लेकर शोले के डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ तक अधिकारियों ने बोला है. इतना ही नहीं, अधिकारियों के मुंब से ‘एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानों रमेश बाबू डायलॉग सुनकर मजा आ जाएगा. ट्वीट से ये पता चलता है कि वीडियो बॉलीवुड फिल्म के लिए नकली ऑडिशन के तौर पर तैयार किया गया है. 
अब यह वीडियो ‘बॉलीवुड ड्रीम्स’ के नाम से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो ट्विटर पर करीब 3 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और करीब दो हजार रीट्वीट हो चुके हैं. बता दें कि इस वीडियो के जरिये अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने भारत और अमेरिका की दोस्ती का जश्न मनाया है.

Tags