Inkhabar

टोपी लगाए माजिम ने कहा-गले मिलो, लोगों ने की प्यार की बरसात

  मुंबई. देश में भाईचारा और आपस में मुहब्बत का पैगाम पहुंचाने के लिए मुंबई के  माजिम मिल्ला ने एक अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर तख्ती लेकर सड़क पर खड़े हो गए जिस पर लिखा था, ‘मैं एक मुस्लिम हूं और आप पर यकीन करता हूं. क्या आप मुझ पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2015 10:10:34 IST
 
मुंबई. देश में भाईचारा और आपस में मुहब्बत का पैगाम पहुंचाने के लिए मुंबई के  माजिम मिल्ला ने एक अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर तख्ती लेकर सड़क पर खड़े हो गए जिस पर लिखा था, ‘मैं एक मुस्लिम हूं और आप पर यकीन करता हूं. क्या आप मुझ पर इतना यकीन करते हैं कि मुझे गले लगा सकें’. माजिन के इस संदेश ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा.
 
लोगों ने पहले उसके चारों तरफ घेरा बनाया फिर धीरे-धीरे उसके पास आए और उनसे बातचीत कर उनसे गले मिले. माजिम की इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
 
आप भी देखिए इस जानदार वीडियो को-
 

Tags