Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दिल्ली का ये शख्स आंख में टैटू बनवाने वाला पहला भारतीय बना, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

दिल्ली का ये शख्स आंख में टैटू बनवाने वाला पहला भारतीय बना, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

टैटू बनवाना आजकल का फैशन बन गया है. युवाओं में इस टैटू का क्रेज आजकल सिर चढ़ कर बोल रहा है. शरीर का ऐसा कोई अंग नहीं बचा है जहां टैटू नहीं बनवाए जा सकते हैं. यही वजह है कि इस बात को साबित करने के लिए दिल्ली के एक टैटू आर्टिस्ट ने अपने आंख में ही टैटू बनवा लिया है. भले ही आप इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे मगर ये सच है कि दिल्ली के इस शख्स ने अपनी आईबॉल्स पर टैटू बनवाया है और ऐसा करने वाले ये पहले भारतीय बन गये हैं.

eye tattoo, eyeballs tattoo, latest tattoo designs, latest tattoo trends, bizarre tattoos
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2017 11:59:19 IST
नई दिल्ली. टैटू बनवाना आजकल का फैशन बन गया है. युवाओं में इस टैटू का क्रेज आजकल सिर चढ़ कर बोल रहा है. शरीर का ऐसा कोई अंग नहीं बचा है जहां टैटू नहीं बनवाए जा सकते हैं. यही वजह है कि इस बात को साबित करने के लिए दिल्ली के एक टैटू आर्टिस्ट ने अपने आंख में ही टैटू बनवा लिया है. भले ही आप इस बात पर विश्वास नहीं करेंगे मगर ये सच है कि दिल्ली के इस शख्स ने अपनी आईबॉल्स पर टैटू बनवाया है और ऐसा करने वाले ये पहले भारतीय बन गये हैं. 
 
28 साल के करण ने जैसे ही अपने इस आईबॉल्स टैटू की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, ये सारी तस्वीरें तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने खुद की मर्जी से ऐसा किया क्योंकि वो खुद ऐसा टैटू बनवाना चाहते थे. 
 
हैरान करने वाली बात ये है कि इस आईबॉल टैटू बनवाने के खतरे के बारे में दिल्ली के करण बखूबी जानते था. उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि अगर कुछ गड़बड़ी होती है तो मैं अपना आंख खो सकता हूं लेकिन मैंने खतरा मोल लिया. टैटू बनवाने से पहले मैंने होमवर्क किया. मैं इसे बनवाने के लिए काफी उत्सुक था और इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार था. 
 
Inkhabar
 
टैटू कलाकार करण ने आईबॉल्स टैटू उसी शख्स से जाकर बनवाया है, जिसने इस टैटू का इजात किया है. इसके लिए वो स्पेशली न्यूयॉर्क गए थे और वहां जाकर टैटू बनवाया. बता दें कि आईबॉल टैटू बनवाने में लाखों का खर्चा आता है. टैटू बनवाने वाले शख्स का कहना है कि वो ऐसा टैटू बनवाने के लिए काफी समय से सोच रहे थे.  
 
करण ने यह भी बताया कि उन्होंने इस टैटू के बारे में पूरी तरह से जानकारी ली थी. करण ने अपने घरवालों और दोस्तों से इसके बारे में बात की और जब उन्हें यकीन हो गया की यह टैटू बिल्कुल सेफ है तो उन्होंने आईबॉल टैटू बनवाने का फैसला किया.
 
Inkhabar
 
बता दें कि करण के बॉडी पर काफी टैटू हैं. उन्हें तो खुद भी नहीं पता कि उन्होंने कितने टैटू बनवा रखे हैं. हालांकि, ये बात भी सही है कि इस टैटू के अपने भी खतरे हैं अगर इसे बनवाने से पहले सावधानी नहीं बरती गई तो इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. 
 
वीडियो- 

वीडियो- 

Tags