Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दिवाली पर ऐसे-ऐसे लोगों से पाला पड़ा है? अगर नहीं तो इस वीडियो को देख लीजिए

दिवाली पर ऐसे-ऐसे लोगों से पाला पड़ा है? अगर नहीं तो इस वीडियो को देख लीजिए

दिवाली के मौके पर आपको कई तरह के लोग मिलेंगे. कोई पटाखें जलाने में एक्सपर्ट तो कोई लाइटिंग-झालर के मामले में एक्सपर्ट. मगर कुछ लोग तो इनते ओवरकॉन्फिडेंट होते हैं कि बना काम भी बिगाड़ देते हैं. कुछ लोग तो इनते तीस मार खां होते हैं कि बात तो बड़ी-बड़ी करते हैं, मगर काम के समय तो उनके बारह ही बजने लगते हैं. सबसे मजेदार बात तो उस वक्त होती है जब आपके दोस्त पटाखों-बम को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करेंगे मगर जब असली में जलाने का समय आता है तो उनकी टाय-टाय फिस्स हो जाती है.

Diwali 2017, Diwali Video, Diwali Viral Video, Types of People on Diwali, Diwali celebration, Diwali Fire Crackers, Youtube Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 14:11:39 IST
नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर आपको कई तरह के लोग मिलेंगे. कोई पटाखें जलाने में एक्सपर्ट तो कोई लाइटिंग-झालर के मामले में एक्सपर्ट. मगर कुछ लोग तो इनते ओवरकॉन्फिडेंट होते हैं कि बना काम भी बिगाड़ देते हैं. कुछ लोग तो इनते तीस मार खां होते हैं कि बात तो बड़ी-बड़ी करते हैं, मगर काम के समय तो उनके बारह ही बजने लगते हैं. सबसे मजेदार बात तो उस वक्त होती है जब आपके दोस्त पटाखों-बम को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करेंगे मगर जब असली में जलाने का समय आता है तो उनकी टाय-टाय फिस्स हो जाती है. 
 
दिवाली के मौके पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे दिवाली के मौके पर तरह-तरह के लोग मिलते हैं. जिन्हें देखकर न सिर्फ मजा आता है, बल्कि उन पर तरस भी आता है. दिवाली में कुछ लोग तो पटाखों के जरिये लोगों को डरा कर बदला भी लेते हैं. इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक लड़का अपने टीचर से बदला लेने के लिए उनके घर जाकर बम फोड़ने की बात करता है. 
 
इस वीडियो में दिवाली में पटाखों को नहीं जलाने के लिए भी ज्ञान दिये गये हैं. मगर वीडियो बनाने वाले ने व्यंग में तंज कसते हुए अपना मैसेज व्यूअर को दे दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर रोक के फैसले का समर्थन करती है. लड़की पटाखों को जलाने से लोगों को चेतावनी देती है, मगर हैरानी की बात ये है कि वो खुद थोड़ी सी गर्मी पर एसी चलाने की भी बात कहती है और पॉलीथीन बैग के इस्तेमाल की बात भी करती है. हालांकि, ये व्यंग के जरिये लोगों को काफी सुंदर मैसेज देने की कोशिश की गई है. 
 
बता दें कि ये ये वीडियो यूट्यूब पर हाफ टिकट शो पेजे ने अपलोड किया है. इस वीडियो को मजेदार तरीके से बनाया गया है. इसलिए आप भी इस खूबसूरत और फनी वीडियो को जरूर देखें. सच कहूं तो दिवाली के मौके पर सभी वीडियोज में से ये एक वीडियो काफी मजेदार है. 
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

Tags