Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया पर वायरल अजीब नाम वाले पटाखें, धड़ाम से गिरे मोदी रॉकेट, योगी चेतावनी चटाई

सोशल मीडिया पर वायरल अजीब नाम वाले पटाखें, धड़ाम से गिरे मोदी रॉकेट, योगी चेतावनी चटाई

देश भर में दिवाली की धूम दिख रही है. भले ही दिल्ली एनसीआर में पटाखों की गूंज पहले की तरह नहीं दिख रही हैं, मगर देश के अन्य इलाकों में पटाखों की खूब धूम देखने को मिल रही है. हर साल पटाखों के नाम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जिनमें ज्यादातर पटाखें हीरो-हीरोइनों के नाम पर होते हैं.

Diwali 2017, Happy diwali, Diwali Fire cracker, Fire cracker name, Moid rocket, Yogi Chetawani, Diwali 2017 date, India Collective, Diwali tradition and religion, Firecracker in Delhi-NCR
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2017 09:59:52 IST
नई दिल्ली. देश भर में दिवाली की धूम दिख रही है. भले ही दिल्ली एनसीआर में पटाखों की गूंज पहले की तरह नहीं दिख रही हैं, मगर देश के अन्य इलाकों में पटाखों की खूब धूम देखने को मिल रही है. हर साल पटाखों के नाम लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, जिनमें ज्यादातर पटाखें हीरो-हीरोइनों के नाम पर होते हैं. मगर इस बार का नजारा कुछ और है. इस बार नेताओं के नाम से पटाखें बाजार में बिखरे पड़े हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की मानें तो इस बार मोदी, योगी से लेकर अखिलेश कुमार के नाम पर पटाखें हैं. मोदी रॉकेट से लकेर अखिलेश बम और प्रियंका फुलझड़ी लोगों के बीच फेमस हो रहे हैं.
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसी पटाखों वाली तस्वीर वायरल हो रही है, जो अपने आप में अनोखी है. इस तस्वीर में पटाखों के ऊपर जिस तरह के स्लोगन्स दिख रहे हैं, वो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस पटाखों की तस्वीर में कुछ मजेदार नाम दिख रहे हैं, साथ ही नोटबंदी से लेकर जीएसटी की झलक इन पटाखों पर दिख रही है.  अगर आप इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आप कई तरह के पटाखें देख पाएंगे. एक दुकान में अधिकतर नेताओं के समर्थक के मन अनुसार पटाखे मिलेंगे. अगर कोई मोदी विरोधी है तो उसके हिसाब से भी पटाखें हैं और कोई अखिलेश समर्थक है तो उसके हिसाब से भी पटाखें हैं. तस्वीर में जो पटाखें दिख रहे हैं, उस पर एक नजर डालते हैं-
  • दिख रहा है दम अखिलेश बम
  • राहुल गांधी क कमाल, सितारा अनार
  • धड़ाम से गिरे रॉकेट मोदी
  • नोटबंदी फुस-फुस अनार
  • GST काला सांप
  • योगी चेतावनी चटाई
  • सबके मन को भाये प्रियंका फूलझड़ी
अब बीजेपी का चेहरा बन चुके नरेंद्र मोदी के नाम पर बने रॉकेट की बिक्री कैसी हो रही है, इसका कोई आंकड़ा नहीं है और न ही इस बात की जानकारी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा के नाम पर बिक रही फुलझड़ियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है या नहीं. तस्वीरों में जिस तरह से मोदी सरकार के विरोध में रॉकेट का नाम है और अखिलेश के पक्ष में पटाखें हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर जरूर उत्तर प्रदेश की होगी और इन नाम के पटाखें उत्तरप्रदेश के किसी जगह पर बिक रहे होंगे. हालांकि, ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है और अब तक इसके बारे में किसी तरह की ठोस जानकारी नहीं है. 
 

वीडियो-

Tags