Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुंभ के देसी मैनेजमेंट को हार्वर्ड ने माना फुटबॉल वर्ल्ड कप से भी बढ़िया

कुंभ के देसी मैनेजमेंट को हार्वर्ड ने माना फुटबॉल वर्ल्ड कप से भी बढ़िया

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों और स्कॉलर्स ने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ मेला को आयोजन को ब्राजील के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप और नई दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स से बेहतर पाया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2015 13:43:11 IST
लखनऊ. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों और स्कॉलर्स ने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले कुंभ मेला को आयोजन को ब्राजील के फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप और नई दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स से बेहतर पाया है. कुंभ मेला-मैपिंग द एफेमरल मैजेसिटी’ नाम की किताब में कुंभ मेले में लगी टेंट से बनाई बस्ती की तारीफ की गई है. किताब में लिखा गया है कि मेले में कम समय में ही टेंटनुमा टाउनशिप बनाना अपने आप में एक मिसाल है.
 
यूपी के सीएम अखिलेश यादव  द्वारा विमोचन की गई किताब में लिखा है कि फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी सवाल उठे हैं और दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार के मामले उठते रहे हैं, लेकिन सुस्त नौकरशाही के लिए जाने वाले देश में इस तरह का आयोजन काबिले तारीफ है. 

Tags