Inkhabar

VIDEO: शराबी सिपाही मेट्रो के दरवाजे से कर रहा बात-‘ऐ दरवाजे खुल’

मेट्रो की सुरक्षा में उस वक्त सवालिया निशान लग गए जब दिल्ली पुलिस का एक सिपाही शराब के नशे में बुरी तरह से टल्ली होकर मेट्रो के दरवाजे को 'ऐ दरवाजे खुल' कहकर उसको खुलने का आदेश दे रहा है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2015 14:43:47 IST
नई दिल्ली. मेट्रो की सुरक्षा में उस वक्त सवालिया निशान लग गए जब दिल्ली पुलिस का एक सिपाही शराब के नशे में बुरी तरह से टल्ली होकर मेट्रो के दरवाजे को  ‘ऐ दरवाजे खुल’ कहकर  उसको खुलने का आदेश दे रहा है. दिल्ली पुलिस के इस सिपाही की सोशल मीडिया पर हुई इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सिपाही के लाख कहने पर भी मेट्रो का दरवाजा तो नहीं खुलता तो लेकिन सिपाही नशे में जरुर लड़खड़ाकर गिर जाता है. इसके बाद यात्री ही उसको उठाते हैं.
 
मेट्रो में शराब पीकर यात्रा करने पर जुर्माना है. ऐसे में इस वीडियो को देखकर सवाल उठता है कि आखिर नशे में चूर इस सिपाही को मेट्रो में एंट्री कैसे मिली?

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें– https://www.facebook.com/amit.thakurjan/videos/921767524549456/

Tags