Inkhabar

सचिन को आउट करने वाला पाकिस्तानी खिलाड़ी चला रहा टैक्सी

लखनऊ. पाकिस्तान खिलाड़ी अरशद जिन्होंने अपने पहले ही मैच में महान क्रिकेटर सचिन  तेंदुलकर का विकेट लिया था वह आजकल अपना गुजारा करने के लिए कैब चला रहे हैं. इस बात का खुलासा फेसबुक पर गणेश बिरले नाम के सख्श ने किया है. बिरले ने फेसबुक पर लिखा है.’        अरशद अपने जीवन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2015 08:51:42 IST
लखनऊ. पाकिस्तान खिलाड़ी अरशद जिन्होंने अपने पहले ही मैच में महान क्रिकेटर सचिन  तेंदुलकर का विकेट लिया था वह आजकल अपना गुजारा करने के लिए कैब चला रहे हैं. इस बात का खुलासा फेसबुक पर गणेश बिरले नाम के सख्श ने किया है. बिरले ने फेसबुक पर लिखा है.’
 
 
 
 अरशद अपने जीवन यापन के लिए कैब चला रहे हैं। वह मौजूदा समय में उबर कैब चला रहे हैं. दरअसल बिरले जिस कैब में बैठे हुए थे उसी में अरशद भी थे. अरशद ने पहले तो बात टालने की कोशिश की, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने पाकिस्तान की टीम से खेला है और वह आईपीएल में भी हैदराबाद की टीम से खेल चुके हैं. अरशद ने  पाकिस्तान की तरफ से 9 टेस्ट और 58 वनडे मैच खेले हैं. 

Tags