Inkhabar

सिख युवक से पगड़ी उतारने पर चेन्नई मेट्रो ने मांगी माफी !

चेन्नई.  एक सिख युवक ने दावा किया है कि चेन्नई मेट्रो ने उससे माफी मांगी है.  चेन्नई के रहने वाले तंदीप सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखकर दावा किया था कि चेन्नई मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों ने वडापलानी स्टेशन पर पगड़ी उतारने को कहा था.       तंदीप ने लिखा था कि 31 अगस्त […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2015 05:49:52 IST
चेन्नई.  एक सिख युवक ने दावा किया है कि चेन्नई मेट्रो ने उससे माफी मांगी है.  चेन्नई के रहने वाले तंदीप सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखकर दावा किया था कि चेन्नई मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों ने वडापलानी स्टेशन पर पगड़ी उतारने को कहा था.
 
 
 
तंदीप ने लिखा था कि 31 अगस्त की रात को मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका. सभी तरह की जांच करने के बाद सुरक्षाकर्मी ने मेरी पगड़ी की ओर इशारा किया और इसे हटाने को कहा. तंदीप ने लिखा बाद में सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर ने उनसे इसके लिए माफी मांगी थी. इस पोस्ट को काफी लोगों ने शेयर किया था. 
 

Tags