Inkhabar

रेंग-रेंगकर महिला वैज्ञानिकों ने गुफा से निकाला ‘जीवाश्म’

अफ्रीका में इंसान के कई हजार साल पुराने जीवाश्म को गुफा में से निकालने के लिए दो महिला वैज्ञानिकों की मदद से बाहर निकाला गया है. इस टास्क के लिए शोधकर्ताओं को ऐसी दुबली-पतली महिलाओं की तलाश थी जो गुफा के अंदर जाकर जीवाश्म ला सके.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2015 15:05:22 IST
जोहानसबर्ग. अफ्रीका में इंसान के कई हजार साल पुराने जीवाश्म को गुफा में से निकालने के लिए दो महिला वैज्ञानिकों की मदद से बाहर निकाला गया है. इस टास्क के लिए शोधकर्ताओं को ऐसी दुबली-पतली महिलाओं की तलाश थी जो गुफा के अंदर जाकर जीवाश्म ला सके.
 
 
 
घुमावदार गुफा के अंदर पेट के बल रेंग-रेंगकर आखिर महिला वैज्ञानिकों ने इस जीवाश्म को हिफाजत से बाहर लाने में कामयाबी हासिल की. इसके  लिए दो महिला वैज्ञानिकों का चयन सोशल मीडिया के द्वारा किया गया था. 
 

Tags