Inkhabar

मेनका गांधी ढूंढ रही हैं, क्या आपमें है वो बात ?

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने फेसबुक पर एक पहल की है,जिसके माध्यम से भारत की 100 एसी महिलाओं को चुना जाएगा,जिन्होंने पूरे देश में समुदाय और राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान दिया हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2015 13:26:02 IST
नई दिल्ली.महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने फेसबुक पर एक पहल की है,जिसके माध्यम से भारत की 100 ऐसी महिलाओं को चुना जाएगा, जिन्होंने पूरे देश में समुदाय और राष्ट्र निर्माण के लिए योगदान दिया है.
 
‘इस शतकीय महिला पहल’ के अंतर्गत एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा ताकि सोशल मीडिया के जरिए लोग 100 कामयाब महिलाओं के नाम सुझा सकें. इसकी शुरुआत 15 जुलाई, 2015 को की गई है.  
 
इस पहल के लिए नामांकन 30 सितंबर, 2015 तक केवल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के फेसबुक पेज पर ही किया जा सकता है, नामांकन भरने वालों की उम्र 18 वर्ष (31 दिसंबर, 2015 के आधार वर्ष पर) से अधिक होनी चाहिए और इसके के लिए मतदान सात नवंबर, 2015 को शुरू होगा, जो प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल द्वारा तय की गई सर्वोच्च 200 प्रविष्टियों में से किया जाएगा.
 
विजेताओं के नामों की घोषणा दिसंबर, 2015 में की जाएगी और जनवरी, 2016 के गणतंत्र दिवस के आस-पास मंत्रालय उन्हें स्वागत समारोह में आमंत्रित करेगी.

Tags