Inkhabar

बीवी बोली, ‘शौहर निकलेगा इतना लंबा नहीं सोचा था’

चीन की शू यान ने कहा कि जब मैंने अपने पति सुन मिंगमिंग को पहली बार देखा तो मैं अचंभित हो गई की लोग इतने लम्बे भी होते हैं. चीन का ये शादीशुदा जोड़ा जिसने दुनिया के सबसे लंबे वैवाहिक जोड़ा होने का दावा किया है

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2015 14:33:57 IST
लंदन. चीन की शू यान ने कहा कि जब मैंने अपने पति सुन मिंगमिंग को पहली बार देखा तो मैं अचंभित हो गई की लोग इतने लम्बे भी होते हैं. चीन का ये शादीशुदा जोड़ा जिसने दुनिया के सबसे लंबे वैवाहिक जोड़ा होने का दावा किया है. इस जोड़े ने गुरुवार को लंदन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुख्यालय का दौरा कर इस बात का दावा किया कि वे दुनिया के सबसे लंबे शादीशुदा जोड़े हैं. इन्होंने अपनी संयुक्त लंबाई 423.47 सेंटीमीटर बताई है.
 
 
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुख्य संपादक क्रेग ग्लेंडे ने कहा कि दिन में तीन बार इस जोड़े की लंबाई मापी गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हमारा पिछले 60 साल से उद्देश्य विश्व को एक अद्भुत, अनूठे और रोचक तरीके से पेश करना है. हमारा उद्देश्य सिर्फ खबरें इकट्ठा करना नहीं है.’ 
 
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस 2016 का ताजा अंक गुरुवार को प्रकाशित हो गया है. इसमें कई रोचक जानकारियों को समाहित किया गया है.

 

 

Tags