VIDEO: ‘दुआ करता हूं सारे इंसान इस कुत्ते जैसे हों’
VIDEO: ‘दुआ करता हूं सारे इंसान इस कुत्ते जैसे हों’
नई दिल्ली. अमुमन कहा जाता है कि कुत्ते बेहद वफादार होते हैं. इसका बात की तस्दीक सोशल मीडिया पर आई एक कुत्ते की वीडियो कर रही है और लोगों को इंसानियत का पाठ भी पढ़ा रही है. वीडियो में एक कुत्ता पानी से बाहर तड़प रही मछलियों को अपने मुंह से पानी भर-भरकर […]
नई दिल्ली. अमुमन कहा जाता है कि कुत्ते बेहद वफादार होते हैं. इसका बात की तस्दीक सोशल मीडिया पर आई एक कुत्ते की वीडियो कर रही है और लोगों को इंसानियत का पाठ भी पढ़ा रही है.
वीडियो में एक कुत्ता पानी से बाहर तड़प रही मछलियों को अपने मुंह से पानी भर-भरकर उन्हें जिंदा करने की नाकाम कोशिश कर रहा है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक और 3 लाख से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.