Inkhabar

कभी 1970 में चला था अब जाकर 2015 में मिला

आनलाईन शापिंग के इस जमाने में कोई चीज आर्डर करों तो आमतौर पर पार्सल आपको तीन या चार दिन में मिल जाता है लेकिन यही पार्सल आपके पास पहुंचने में 40 साल लग जाए तो आपको आश्चर्य होगा. ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के टेनिस कल्ब में एक पार्सल पहुंचने में 40 साल लग गए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2015 10:13:32 IST
 मेलबर्न. आनलाईन शापिंग के इस जमाने में कोई चीज आर्डर करों तो आमतौर पर पार्सल आपको तीन या चार दिन में मिल जाता है लेकिन यही पार्सल आपके पास पहुंचने में 40 साल लग जाए तो आपको आश्चर्य होगा. ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के टेनिस कल्ब में एक पार्सल पहुंचने में 40 साल लग गए. 
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये पार्सल 1970 के दशक में पहली बार आर्डर किया गया था. इस पार्सल को एक टेनिस क्लब पहुंचना था. दरअसल ये पार्सल ऑस्ट्रेलिया डाक के छटाई केंद्र में मशीन के पीछे गिर गया था. ये पार्सल हाल ही में तब मिला, जब डाक कंपनी किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट हो रही थी.
 
टेनिस क्लब की समिति के पूर्व सदस्य आइरीन गैरेट ने कहा कि जब ये पार्सल उन्हें मिला तो उन्हें बहुत हंसी आई. गैरेट का कहना है कि मैं विश्वास नहीं कर सकता. मैं इस पार्सल के बारे में सबकुछ भूल गया था. 40 साल बाद भी लिफाफे पर नाम और पता पढ़ने लायक था. 
 
गैरेट ने ऑस्ट्रेलिया डाक के कर्मियों को इसे देर से भेजने पर तंज कसते हुए आभार व्यक्त किया है
 
 

Tags