Inkhabar

..और पिट गए ‘बजरंगी भाईजान’ के चांद नवाब

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में जिस पाकिस्तानी रिपोर्टर के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे, उन चांद नवाब की पाकिस्तान में पिटाई का वीडियो सामने आया है. बता दें कि मंगलवार को चांद नवाब की कराची पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. चांद नवाब वहां टिकटों की कालाबाजारी पर एक रिपोर्ट करने के लिए पहुंचे हुए थे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2015 13:36:55 IST
नई दिल्ली. फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में जिस पाकिस्तानी रिपोर्टर के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे, उन चांद नवाब की पाकिस्तान में पिटाई का वीडियो सामने आया है. बता दें कि मंगलवार को चांद नवाब की कराची पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी. चांद नवाब वहां टिकटों की कालाबाजारी पर एक रिपोर्ट करने के लिए पहुंचे हुए थे.
 
पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब हैं जिनका एक वीडियो यू-ट्यूब पर काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें चांद नवाब ईद के मौके पर कराची के रेलवे स्टेशन पर अपने कैमरामैन के साथ शूट कर रहे थे. बता दें, चांद नवाब एक बार फिर कराची रेलवे स्टेशन के कारण ही सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, मंगलवार को चांद नवाब कराची के रेलवे स्टेशन में टिकट की हो रही काला बाजारी पर रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे. जहां उनके साथ रेलवे के अधिकारियों ने मारपीट की. मालूम हो कि चांद नवाब पाकिस्तान में अबतक 92 न्यूज चैनलों में काम कर चुके हैं.
 

Tags