Inkhabar

VIDEO: शेख ने किया मेड को KISS, लेकिन जेल जाएगी बीवी !

रियाद. सऊदी में एक महिला को अपने पति की बेवफाई को कैमरे में कैद करना महंगा पड़ गया है. अपने पति को नौकरानी के साथ किस करते हुए महिला ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल तो दी लेकिन अब महिला को  डिफेमेशन लॉ (मानहानि कानून) के तहत कार्रवाई होने का डर सता रहा है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2015 10:24:06 IST
रियाद. सऊदी में एक महिला को अपने पति की बेवफाई को कैमरे में कैद करना महंगा पड़ गया है. अपने पति को नौकरानी के साथ किस करते हुए महिला ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल तो दी लेकिन अब महिला को  डिफेमेशन लॉ (मानहानि कानून) के तहत कार्रवाई होने का डर सता रहा है.
 
दरअसल सऊदी में आईटी क्राइम के लिए बने कानून के तहत ऐसे लोगों के लिए सख्त सजा है, जो मोबाइल कैमरे से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करके उसकी मानहानि करते हैं.
 
क्य़ा था मामला ?
 
महिला ने अपने पति की बेफवाई का सबक सिखाने के लिए उसकी छिपकप वीडियो बना ली जिसमें वह नौकरानी के साथ किस कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई और हजारों लोगों ने महिला के इस बहादुरी के काम की सराहना की.
 
वीडियो-
 

Tags