Inkhabar

आधे घंटे तक थाने का एसओ बना लंगूर, चेक की सारी फाइलें

आपने लंगूर को मदारी के इशारो पर नाचते हुए तो खूब देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक लंगूर ने थाने में बैठे पुलिस वालों को अपनी उंगली पर नचाया हो.

baboon
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2015 10:02:45 IST

बहराइच. आपने लंगूर को मदारी के इशारो पर नाचते हुए तो खूब देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक लंगूर ने थाने में बैठे पुलिस वालों को अपनी उंगली पर नचाया हो.

मामला उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के बौंडी इलाके का है जहां एक लंगूर थाने में एसओ की खाली पड़ी कुर्सी पर जाकर बैठ गया. इतना ही नहीं लंगूर ने ना सिर्फ टेबल पर रखी फाइलें चेक की, बल्कि उन्हें एक-एक करके देखने के बाद फाइलों को दूसरी तरफ भी रखा.

इस बीच वहां पहुंचे फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर एसओ के पास पहुंचे तो लंगूर ने उनके शिकायती पत्र को भी छीन लिया और उसे चेक किया. लंगूर को न जाता देख एसओ साहब ने उसके लिए बिस्किट समेत खाने की कई सारी चीजें मंगवाईं, लेकिन लंगूर ने फिर भी  कुर्सी नहीं छोड़ी.

करीब आधे घंटे तक वो लंगूर थाने का इंचार्ज बना रहा. उसे वहां से भगाने की किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत तक नहीं हुई. लंगूर टेबल पर रखी सारी फाइलें चेक करने के बाद ही थाने से गया. w

Tags