Inkhabar

VIDEO: अफगानिस्तान में भूकंप के बीच लाइव बुलेटिन छोड़ गया एंकर

अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप के झटकों के बीच एक न्यूज एंकर ने लाइव शो को बीच में छोड़ दिया. यूट्यूब पर एरियाना अफगान ने वीडियो अपलोड किया है जिसमें भूकंप के दौरान काबुल के स्टुडियो में बुलेटिन पेश कर रहा एक एंकर भूकंप के कारण डेस्क हिलने के बाद वहां से भाग निकलता है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2015 17:03:45 IST
काबुल. अफगानिस्तान में आए तेज भूकंप के झटकों के बीच एक न्यूज एंकर ने लाइव शो को बीच में छोड़ दिया. यूट्यूब पर एरियाना अफगान ने वीडियो अपलोड किया है जिसमें भूकंप के दौरान काबुल के स्टुडियो में बुलेटिन पेश कर रहा एक एंकर भूकंप के कारण डेस्क हिलने के बाद वहां से भाग निकला. 
 
भूकंप का एपिसेंटर अफगानिस्तान में दक्षिण पश्चिम जर्म से 45 किलोमीटर दूर हिंदुकुश में था. यह जगह काबुल से 256 किमी उत्तर में है. भूकंप का केंद्र धरती के करीब 190 किलोमीटर नीचे था. भूकंप की वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अब तक 180 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर आ चुकी है.
 
 

 

Tags