Inkhabar

ब्राजील में बच्चे ने चबाया जिंदा सांप, फिर भी बच गई जान

दक्षिणी ब्राजील में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब डेढ़ साल के एक बच्चे ने जहरीले सांप को अपने मुंह में डाल लिया और इसके बावजूद वह सही सलामत है. बच्चे की मां जेन फरेरा के मुताबिक, वह रविवार दोपहर मोस्टार्डस शहर में अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान उसने एक जहरीले सांप को पकड़ लिया और मुंह में डाल लिया.

दक्षिणी ब्राजील
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2015 11:02:34 IST
ब्रासीलिया. दक्षिणी ब्राजील में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब डेढ़ साल के एक बच्चे ने जहरीले सांप को अपने मुंह में डाल लिया और इसके बावजूद वह सही सलामत है. बच्चे की मां जेन फरेरा के मुताबिक, वह रविवार दोपहर मोस्टार्डस शहर में अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान उसने एक जहरीले सांप को पकड़ लिया और मुंह में डाल लिया.
 
फरेरा ने बताया कि वह जब बेटे की खोज-खबर लेने बाहर आई, तो बेटे के मुंह में एक सांप को छटपटाते देखा. बच्चे ने सांप को जकड़ रखा था और उसे इस बात का पूरा ख्याल था कि सांप उस पर पलट कर हमला न दे.
 
बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे में किसी चोट या जहर होने का कोई संकेत नहीं है. बच्चे ने जिस सांप को जकड़ रखा था, वह दक्षिण अमेरिका में गड्ढों में रहने वाला बोथ्रॉप्स जरारका सांप बताया गया है. यदि इस सांप के काटे का फौरन इलाज न कराया जाए तो मरने की आशंका 70 फीसदी होती है.
 

Tags