Inkhabar

15 साल के छात्र को एक बच्चे की मां से हुआ प्यार, रचा ली शादी

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे मामले देखे होंगे जिसमें लोग अजीबो-गरीब तरीके से शादी कर रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला पटना से इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल एक 15 साल के मैट्रिक में पढ़ने वाले छात्र को अपने से बड़ी और एक बच्चे की मां से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2024 14:09:52 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे मामले देखे होंगे जिसमें लोग अजीबो-गरीब तरीके से शादी कर रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला पटना से इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल एक 15 साल के मैट्रिक में पढ़ने वाले छात्र को अपने से बड़ी और एक बच्चे की मां से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली।

छात्र बना दुल्हा

जानकारी के मुताबिक घटना पटना के बाढ़ थाना इलाके की बताई जा रही है। यहां पर एक स्टूडेंट जो मैट्रिक की पढ़ाई कर रहा है, वह पटना में किराए के मकान में रहता है। यहां पर उसको आसरा देने वाली मकान मालकिन की एक शादीशुदा बेटी से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों घर से भाग गए और शादी रचा ली। इस समय यह मामला सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवती एक बच्चे की मां भी है।

अपहरण की शिकायत की

जानकारी के अनुसार युवती की उम्र 26 साल बताई जा रही है। दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली इस बात का सच उस समय बाहर आया जब छात्र के पिता ने अपने बेटे के अपहरण की शिकायत पुलिस को दी। इसी दौरान उनका बेटा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ थाने आ पहुंचा। थाने में दोनों ने इस बात को स्वीकार किया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी रचाई है। उन्होंने बताया कि वह घर से भागे तो उमानाथ मंदिर में दोनों ने लव मैरिज कर ली।

Also Read…

छत्तीसगढ़ में जादू-टोना बना जान का दुश्मन, शक के चलते एक सप्ताह में 9 लोगों की हत्या

PM मोदी से अलग होने के बाद इस घर में रहती हैं जशोदाबेन, आखिर कैसे करती हैं गुजारा?