Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एक गाय ने दिया “दो सिर” वाले बछड़े को जन्म, देखते ही मालिक के उड़े होश

एक गाय ने दिया “दो सिर” वाले बछड़े को जन्म, देखते ही मालिक के उड़े होश

नई दिल्ली: किसी बच्चे का पैदा होने पर हैरानी तो तब होती है, जब समान्य बच्चे की तुलना में अलग और विचित्र होता है. इन दिनों ऐसे ही एक गाय के बछड़े ने लोगों के बीच भौचक किया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नेवाडा राज्य में एक गाय ने दो सिर वाले […]

Two headed cow
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2023 13:59:26 IST

नई दिल्ली: किसी बच्चे का पैदा होने पर हैरानी तो तब होती है, जब समान्य बच्चे की तुलना में अलग और विचित्र होता है. इन दिनों ऐसे ही एक गाय के बछड़े ने लोगों के बीच भौचक किया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नेवाडा राज्य में एक गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो रहा हैं. इतना ही नहीं इस विचित्र बछड़े को देखते ही गाय के मालिक के भी होश उड़ गए।

रिपोर्ट के अनुसार 38 वर्षीय लेसली हुनेविल नामक एक महिला किसान हैं, जिनके घर में एक गाय ने दो सिर वाले विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. आपको बता दें कि डिलीवरी के समय गाय को काफी कठिनाइयां हो रही थी. लेकिन जब लेसली हुनेविल ने विशेषज्ञ से इसकी जांच कराई तो पता चला कि बछड़े का एक सिर और आगे का एक पैर बर्थ कैनाल में फंसा हुआ है, इतना ही नहीं दो सिर वाले बछड़ा का समय भी पूरा नहीं हुआ था कि गाय उसे खुद से जन्म दे सके. इसी वजह से गाय को काफी कठिनाइयां हो रही थी।

लेसली ने बताया कि उसके घर में रात के अंधेरे में गाय ने दो सिर वाले बछड़े को जन्म दिया था और उस समय ठंड भी कफी थी. ठंड की वजह से बछड़े पर किसी का ध्यान ही नहीं गया. लेसली ने जब सुबह में उसे देखा तो हैरान रह गई. क्योंकि उसके दो सिर और धड़ एक ही था. लेसली को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था कि उनकी गाय ने इस तरह के विचित्र बछड़े को जन्म दिया है. लेसली का कहना है कि गाय के 2500 बच्चों का पैदा लेने के बाद ही ऐसा मामला देखने को मिलता है।

लेसली ने आगे कहा कि सिर की तुलना में बछड़े का धड़ काफी छोटा था. आमतौर पर इस तरह के विचित्र बछड़े पैदा होने के बाद ज्यादा दिन तक जीते नहीं हैं. और इस बछड़े की भी जल्दी ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “