Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 11 फुट का एक विशालकाय कोबरा सांप घुसा घर के अंदर, लोगों के बीच मचा हड़कंप, देखें वीडियो

11 फुट का एक विशालकाय कोबरा सांप घुसा घर के अंदर, लोगों के बीच मचा हड़कंप, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ओडिशा के एक घर में 11 फुट का एक विशालकाय कोबरा पाया गया. जैसे ही सांप को देखा गाय कि अधिकारियों को रेस्क्यू करने और वन्य जीवन वालों को बुलाया. वहीं इस विशालकाय सांप का वीडियो वायरल हो रहा है.   संबंधित खबरें Video: ट्रैफिक में फंसी थी गाड़ियां, देखते ही देखते प्रकट […]

A giant 11 feet long cobra snake entered the house, created panic among the people, watch video
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2024 13:31:46 IST

नई दिल्ली: ओडिशा के एक घर में 11 फुट का एक विशालकाय कोबरा पाया गया. जैसे ही सांप को देखा गाय कि अधिकारियों को रेस्क्यू करने और वन्य जीवन वालों को बुलाया. वहीं इस विशालकाय सांप का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

11 फीट का था सांप

 

एएनआई के मुताबिक, 11 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को बंगरा गांव के एक घर से रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद मयूरभंज में डुकरा वन्यजीव रेंज में छोड़ दिया गया. वीडियो में आप देख सकते है कि अधिकारियों ने सांप को घर से बाहर और बांधते हुए सावधानीपूर्वक से बाहर की तरफ ले जा रहे है.

 

 

6.7 किलोग्राम का था

 

बारीपदा वन प्रभाग के पीथाबाटा रेंज के रेंज अधिकारी, श्रीकांत मोहंती ने एएनआई को बताया कि सांप 11 फीट का था और इसका वजन 6.7 किलोग्राम था. एक स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा जांच करने के बाद, सांप को आज सुबह उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया. सांप मॉनिटर छिपकली को देखते हुए घर के अंदर घुस गया था.

 

सांप को किया परेशान

 

बता दें कि इससे पहले, कर्नाटक में अगुम्बे गांव के निवासियों को डराने वाले विशाल किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया था. अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इंस्टाग्राम पर रेस्क्यू  करते हुए का एक वीडियो पोस्ट किया है. गिरि के मुताबिक, जब कोबरा सड़क पार कर रहा था तो कुछ लोगों ने उसे परेशान किया. परेशान होने की वजह से सांप एक घर में घुस गया. घर के मालिकों ने जैसा ही देखा, तो वन विभाग को फोन किया, एआरआरएस को समस्या के बारे में सूचित किया.

 

 

ये भी पढ़ें: खूंखार बाघ से बच्चे को लगा दिल, लोगों ने कहा मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है, वीडियो वायरल