Inkhabar

सड़क पर दिखा शेर, लोगों ने दिखाया रास्ता, बब्बर ने कहा-‘बाय’

गांधीनगर: गुजरात के इस वीडियो ने इंटरनेट की जनता हो हैरत में डाल दिया है। यह वीडियो जंगल का राजा बब्बर शेर की है। इस वीडियो में राजा साहब सड़क पर मस्त मौला बन के घूम रहे है। शेर को देख लोगों की जान सुख सी गई है. लोग अपने वाहनों से उतर कर झाड़ियों […]

सड़क पर दिखा शेर, लोगों ने दिखाया रास्ता, बब्बर ने कहा-'बाय'
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 18:00:53 IST

गांधीनगर: गुजरात के इस वीडियो ने इंटरनेट की जनता हो हैरत में डाल दिया है। यह वीडियो जंगल का राजा बब्बर शेर की है। इस वीडियो में राजा साहब सड़क पर मस्त मौला बन के घूम रहे है। शेर को देख लोगों की जान सुख सी गई है. लोग अपने वाहनों से उतर कर झाड़ियों में छिप रहे हैं. हालांकि कुछ रील मेकर्स ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WildTrails.in (@wildtrails.in)

एक मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो के इस क्लिप में आप देख सकते है क्या माहौल बना होगा उस समय। वीडियो में शेर सड़क पर आगे बढ़ता दिख रहा है। जबकि पीछे बाइक वाले एक निश्चित दूरी बनाकर धीरे-धीरे चल रहे हैं। वहीं शेर के आगे मौजूद बाइक सवार रस्ते से हटकर सड़क के किनारे झाड़ियों में चले जाते हैं। जबकि सामने से आ रही दुपहिया वाहनों की भीड़ दूर खड़े होकर शेर के रस्ते से हटने का इंतजार करती है।

डर का माहौल

वीडियो में आप देखेंगे की शेर को देख लोग बहुत डर जाते है। लेकिन इस डर को बहुत बहादुरी से सामना करते हैं. वहां के लोग शेर को देख के कोई हरकत नहीं करते दिख रहे हैं और न ही शेर को परेशान कर रहे है। उन्हें पता है कि अगर उन में से एक ने कोई हरकत की वैसे ही जंगल का राजा वह के लोगों पर अटैक कर देगा। कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद शेर झाड़ियों में खो जाता है और लोग अपने रस्ते निकलने लगते हैं।

गिर एशियाई शेरों का अड्डा

यह शॉकिंग वीडियो इंटरग्राम हैंडल @wildtrails.in से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘ गुजरात के गिर जंगल के पास के गांव में एक बब्बर शेर शान से चलता नजर आ रहा है.’ गिर एशियाई शेरों को देखने की एकमात्र जगह है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि गांव के लोग और शेरों ने एक तरह से साथ-साथ रहना सीख लिया हैं ।

यह भी पढ़ें :-

यहां लड़कियों को है शादी से पहले संबंध बनाने की खुली छूट!, खुद पिता सजाता है कमरा, इतने लड़कों संग रात गुजारती है बेटी